अध्यक्ष को बजट कॉपी पेस्ट करने के बजाय आम जनता की राय लेकर बनाना चाहिए – नीतू कोठारी

टिकेश्वर साहू सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा 9589819651
छत्तीसगढ़ बेमेतरा:- नगर पालिका के बजट पर वार्ड क्रं 11 की युवा पार्षद नीतू कोठारी ने कहा हैं कि नगर पालिका के बजट की हकीकत शहर की जनता भली भांति जानती हैं शहर को नया कुछ नही मिला हैं कांग्रेस के पास नई नीति व कार्ययोजना नही हैं बजट पूरी तरह सें हवाई सपने दिखाने वाला निराशाजनक हैं इस बजट में नगर की मुख्य समस्या पार्किंग व आउटलेट नाली निकासी पर कोई योजना नही हैं केवल कॉपीपेस्ट बजट हैं नगर पालिका अध्यक्ष को आम जनता सें राय लेकर बजट प्रस्तुत करना चाहिए क्यूंकि जनता अपनी मूल समस्या को बेहतर तरीके से जानती हैं यदि नीचे स्तर से बजट के लिए प्लानिंग हो तो विकास दिखेगा क्यूंकि कांग्रेस सिर्फ प्रस्ताव बनाकर धरातल पर जनमानस को अमलीजामा पहनाने का काम कर रही हैं ।
साथ ही वार्ड पार्षद नीतू कोठारी की मांग पर गश्ती चौक का नामकरण जय महेश चौक किया गया।