छत्तीसगढ़

महिला कांग्रेस प्रदेश स्तरीय दलित उत्पीड़न विरोधी दिवस

राकेश जसपाल की कलम

रायपुर,, छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों नेताम के नेतृत्व में प्रदेश महिला कांग्रेस ने राजीव गांधी चौक पर दलित उत्पीडन विरोध दिवस का आयोजन किया श्रीमती फूलों नेताम ने देश में दलित युवतियों पर हो रहे अत्याचार के मामले में केंद्र सरकार को कोसा और महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके न्याय मांगने की बात कही किसी भी बहन या बेटी के साथ अत्याचार होगा तो हम सभी महिलाएं एकजुट होकर पीड़िता और उसके परिवार की पूर्ण सुरक्षा की मांग करेंगे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि भारत की बेटियां व बहने आज खुद को असुरक्षित महसूस कर रही हैं और भय की जिंदगी जी रही है बड़े-बड़े भाषण से काम नहीं चलेगा कांग्रेसी नेता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने पैदल चल पड़ते हैं बीजेपी के नेता अपराधियों को संरक्षण देने में लगे हैं हाथरस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई नहीं की जाती रेप पीड़िता के शव को पेट्रोल से जला दिया इस बात का प्रत्यक्ष प्रमाण है यूपी प्रशासन द्वारा सबूतों को छिपाने व मिटाने के लिए आधी रात को शव जला दिया जाता है छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है यदि महिलाओं से संबंधित कोई भी घटना होती है तो तुरंत संज्ञान में लेकर कार्यवाही की जाती है यहां के शासन को भी निर्देश दिया गया है ऐसे अपराधिक मामलों में कोई ढिलाई नहीं त्वरित कार्रवाई की जाए अनुसूचित जाति एवं महिलाओं,पूरे देश में हो रहे अत्याचार के संबंध में राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा

Related Articles

Back to top button