खास खबरछत्तीसगढ़

रायपुर स्मार्ट सिटी को मिलेगी एक और सौगात बनेगा यूथ हब…, Raipur Smart City will get another gift Youth Hub…

 

रायपुर।  जी.ई. रोड पर रायपुर में बनाया जायेगा एक यूथ हब और ग्रीन कॉरीडोर तैयार किया जायेगा। स्मार्ट सिटी की शहरी सौंदर्यीकरण व सुविधाओं से जुड़े इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का भूमिपूजन नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया द्वारा आज किया गया। आयुर्वेदिक कॉलेज, गेट क्रमांक-1 के समीप होने शिलान्यास की अध्यक्षता संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने किया। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे भी शामिल थे।

लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, विधायक सत्यनारायण शर्मा, बृजमोहन अग्रवाल, छ.ग. गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज़ ढेबर, नगर पालिक निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे, लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, जोन 5 के अध्यक्ष मन्नू यादव, जोन 7 के अध्यक्ष मनीराम साहू, पार्षद कुंवर रजयंत सिंह ध्रुव, मधु चंद्रवंशी बतौर विशिष्ट अतिथि सम्मिलित रहें। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर के मध्य से गुजर रहे जी.ई.रोड को आकर्षक स्वरूप में विकसित किया जा रहा है।

इस महत्वपूर्ण मार्ग को सुंदर, हर भरा आकर्षक रूप देने रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा लगभग 17.71 करोड़ की लागत से वृहद कार्य योजना तैयार कर विवेकानंद आश्रम के समीप से आमानाका तक यूथ हब बनाकर ग्रीन कॉरीडोर विकसित किया जाएगा। इस कार्य योजना के तहत साइंस कॉलेज मैदान के पास सर्व सुविधायुक्त वेंडिंग जोन बनाया जाएगा, जिसमें 65 दुकानें व वेंडिंग कार्ट संचालित किया जायेगा। योजना के अनुरूप आमानाका के समीप वेंडिंग जोन स्थापना के साथ आयुर्वेदिक कॉलेज, साइंस कॉलेज कैम्पस, पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कैम्पस को विकसित किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button