मंत्री डॉ शिव डहरिया का जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में हुआ जोशीला स्वागत, Minister Dr. Shiv Dahria was warmly welcomed under the leadership of District President Nirmal Kosrae
भिलाईतीन। राजनांदगांव कार्यक्रम में जाने से पहले सिरसा गेट चौक पहुंचने पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ शिव डहरिया का जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे के नेतृत्व में जोशीला स्वागत किया गया। अल्प प्रवास में पहुंचे मंत्री डॉ डहरिया ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में चौमुखी विकास हो रही है। विकास की कड़ी में कोई कमी नहीं होगी। अभी सभी नगर निगमों में मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना की शुरुआत की गई है। 100 करोड़ की ज्यादा की राशि की सौगात भिलाई चरोदा वासियों को मिली है।हमारे नगर निगम नगर पालिका क्षेत्रों में भी महिला स्व सहायता समूह गोबर की दिए बनाकर स्वालंबन की ओर बढ़ रही है।
जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे ने कहा कि मेरे जिलाध्यक्ष बनने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्र पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में जा रहे हैं जिसके लिए हम लोगों ने सिरसा गेट चौक में स्वागत किया एवं 100 करोड़ से ज्यादा राशि देने के लिए मुख्यमंत्री एवं नगरीय प्रशासन मंत्री का धन्यवाद। स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष निर्मल कोसरे, ब्लॉक अध्यक्ष मनोज मढरिया, नेता प्रतिपक्ष संतोष तिवारी, महामंत्री पप्पू चंद्राकर, राजेश बघेल, सुजीत बघेल, कृष्णा चंद्राकर, डॉ बालमुकुंद वर्मा, पार्षद गण धर्मेंद्र कोसर, नरेंद्र वर्मा, कामता साहू, दीपा चंद्राकर, मोहन साहू, विमला बंछोर, संतोषी निषाद, कुंती लहरें, टिकेश्वर वर्मा, बहल साहू, एल्डरमैन सुनील वर्मा, युवा कांग्रेस के महासचिव अशफाक अहमद, मोहम्मद अमीर, वी एन राजू, राकेश वर्मा, चैत रिगरी, विजय रिगरी, राजू लहरें, शरद कुमार डोरा, बाबू, शरद यादव, सेवक वर्मा, गुड्डू यादव, राजू यादव, गिरजा शंकर बंछोर, विनोद निषाद, लेखू लहरे, सतनामी समाज के अध्यक्ष संतोष डहरिया, मनोज डहरिया, टीकम भास्कर, शुभम बंजारे, संतोष मंडपे, लालू वर्मा, श्रीकांत वर्मा, प्रकाश लोहाना, सौरव, अनिकेत, अरमान, तौहित खान, डॉ रमाशंकर वर्मा, जामुल पालिकाध्यक्ष सरोजिनी चंद्राकर, अविनाश चंद्राकर, जामुल पार्षद राम कुमारी साहू, डॉ नितिन कश्यप सहित सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।