BEMETARA:देवकर मुख्य मार्ग में जैन समाज द्वारा 5 घंटे के चक्काजाम आन्दोलन के बाद दोषी पुलिस वालो पर हुआ कार्यवाही
बेमेतरा : मुख्य मार्ग देवकर टू बेमेतरा मुख्य मार्ग पर स्थित खेतमल, पुखराज जैन के निवास स्थान पर लूटपाट एवं हत्याकांड की घटना घटी थी इस हत्याकांड मे श्री मति रिंकी जैन उम्र 32 वर्ष पति पुखराज जैन की अज्ञात अपराधी द्वारा बहूत ही निर्गम हत्या तथा लूटपाट की धटना को अंजाम देकर फरार हो गया है पर अब तक अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है
बता दे कि इस मामले के साथ साथ मृतिका के परिवार के लोगों के साथ स्थानीय पुलिस एवं साजा थाना पुलिस की गलत व्यवहार एवं मार पीट तथा हत्याकांड को कबूलने की दबाव डाला गया था जिससे आक्रोश देवकर जैन समाज, पीड़ित परिवार के परिजन एवं नगर देवकर के बहूत से जनप्रतिनिधियो, युवाओं, तथा साजा, बीजा,धमधा, दुगॆ, परपोडी, बेमेतरा आदि और भी अन्य स्थानों के जैन समाज के लोगों ने पुलिस के गलत रवैया के आरोप मे मृतक रिंकी की शव को मुख्य मार्ग पर रखकर चक्काजाम किया गया
और जब तक दोषी पुलिस वालो के खिलाफ कायॆवाही नहीं होगी चक्काजाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाज़ी किया एवं मांग पुरी नहीं होने पर शव को धटना स्थल के सामने मुख्य मार्ग पर ही अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली गई थी ।
इस मामले की स्थिति को और नजाकत को देखते हुऐ साजा पुलिस थाना प्रभारी,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल.बैस,साजा एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी, सहित कई और अधिकारी धटना स्थल पर पहुंच कर आन्दोलन कर रहे लोगों से बातचीत करने पहुंचे और कई दौर बातचित के बाद भी बात नहीं बनी आखिरकार बेमेतरा एस,पी,दिव्यागं पटेल के आदेश पर साजा पुलिस थाना के आरक्षक कन्हैया लाल शर्मा ,एवं देवकर पुलिस चौकी के एएसआई, गौकरण वर्मा के खिलाफ कार्यवाही का आदेश दिया गया एवं लाइन अटैच किया गया तब जाकर तीन धन्टो के बाद चक्काजाम खत्म कर मृतक शव रिंकी जैन को नगर की मुक्ति धाम मे अंतिम संस्कार किया गया।
ज्ञात हो कि हत्याकांड एवं लूटपाट के आरोप मे एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश किया जा रहा है जो और भी कई अपराधों को पूवॆ मे अंजाम दे चूका है तथा बालोद जिला बदर है आरोपी है जो सालों से देवकर मे निवास कर रहा था पर देवकर पुलिस के पास उक्त व्यक्ति का कोई रिकार्ड नहीं है जबकि वह व्यक्ति सालों से स्थानीय पुलिस चौकी के पास ही एक ढाबा मे रहता था ।
हंसी खुशी और खुशहाल खेतमल, पुखराज जैन का परिवार आज मातम और गम मे डूबा पड़ा है पुत्र वधू रिंकी जैन की निर्मम हत्या ने पुरी परिवार के साथ साथ देवकर नगर को भी असुरक्षित महसूस करने पर विवश कर दिया है खुले आम अपराध हो रहे है अपराधी पुलिस को ठेंगा दिखा कर अपराध कर फरार हो जाते है और स्थानीय पुलिस की नाक के निचे सुरक्षित निकलने मे कामयाब हो जा रहे है जिस से लोगों मे भय का वातावरण निर्मित हो गया है ।
====
संजु जैन सबका संदेश न्युज बेमेतरा=7000885784