छत्तीसगढ़

जंगली जानवर के शिकार करने पार बिछाए गए करंट तार में फंस कर गई जान

जंगली जानवर के शिकार करने पार बिछाए गए करंट तार में फंस कर गई जान
अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो जांजगीर
जांजगीर मलेश राम चौकी पचोरा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने भांजा शांतिलाल बिजवार पिता रीकैप राम उम्र 35 वर्ष निवासी चिचोली खाना मुर्गा के साथ अपने साडू अवध राम के घर कंद्रा आया था धान काटने के बाद वे दोनों सुबह 4:00 बजे पैदल अपने गांव जा रहे थे की देवरी ईटा भट्ठा के आगे शांतिलाल बिजवार करंट तार में फंस गया और बेहोश हो गया जिसकी सूचना देने वह गांव गया गांव के कोटवार के साथ जब प्रार्थी मलेस्लाम शांतिलाल जहां बेहोश हुआ था वहां पर जाकर देखा तो वह वहां पर नहीं था। आसपास पता किया कोई जानकारी नहीं मिली जिसकी सूचना चौकी पंटोरा में आ कर दिया जिस पर पंतोरा चौकी में गुम इंसान दर्ज किया गया घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के निर्देशन में अनुभवी अधिकारी पुलिस जांजगीर श्रीमती दिनेश्वरी नंद के मार्गदर्शन पर पतासाजी दौरान मुखबीर तैनात किए गए जिससे क्षेत्र में सक्रिय जंगली जानवर का शिकार करने वाले व्यक्ति सुभाष सिंह कंवर राम लाल यादव भास्कर बिजवार नवधा बिजवार व सुख सागर बिजवार द्वारा जंगली जानवर फसाने के लिए बिजली तार लगाना बताए जिससे अज्ञात व्यक्ति के पास जाने से मौत हो जाने पर पुलिस केस हो जाने के भय से मोहनी के घाट के पास रेट में दफन करना बताया आरोपियों की निशानदेही पर कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष शव उत्खनन की कार्यवाही करा कर शव को बरामद किया गया जिसकी पहचान उसके परिजनों द्वारा की गई उक्त कृत्य अपराध सदर का पाए जाने पर चौकी पंटो रा में अपराध क्रमांक 00/20 धारा 304,201 धारा 135 विद्युत अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया प्रकरण के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है विवेचना जारी है।

Related Articles

Back to top button