खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

अंजोरा से राजनांदगांव रोड चौड़ीकरण में प्रभावितों के समर्थन नितेश बाफना ने की सांसद सुश्री सरोज पांडेय से मुलाकात

दुर्ग से तारकेश्वर सोनी की रिपोर्ट

दुर्ग / भाजयुमों मंत्री नितेश बाफना के नेतृत्व में पुलगांव मिनीमाता चौक मार्ग से अंजोरा राजनांदगांव रोड चौडी़करण से प्रभावित होने वाले व्यापारी एवं परिवारगण के समर्थन में जिला मंत्री नितेश बाफना के द्वारा राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय से मुलाकात कर यथास्थिति के बारे में बताया कि पूर्ववर्ती सर्वे के अनुसार सड़क चौडी़करण करने की मांग को लेकर कुछ दिन पहले ज्ञापन सौंपा गया था । जिससे आज दिनांक 4.11.2020 को राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय जी स्वयं पुलगांव पहुंच कर व्यापारीयों एवं रहवासियों से मिलकर यथास्थिति एवं स्थान का मुआयना कर पुलगांव के व्यापारीयों एवं रहवासियों को विश्वास दिलाया की शासन एवं आलाअधिकारियों से चर्चा कर किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होने दिया जायेगा। जिससे सभी व्यापारी वर्ग एवं रहवासियों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे और सभी ने राज्यसभा सांसद का धन्यवाद किया । जिसमें प्रमुख रूप से भाजपा के वरिष्ठ नेता मोतीलाल बाफना, प्रदेश मंत्री उषा टावरी , पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर , भाजयुमों उपाध्यक्ष राहुल पंडित, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला मीडिया प्रभारी नवीन राव , रजत दुबे, जीतू राजपूत, मन्हरन साहू, सुरेन्द्र शर्मा, जीतू हास्वानी एवं समस्त ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। यह जानकारी जिला मीडिया प्रभारी नवीन राव के द्वारा दी गई ।

Related Articles

Back to top button