रिश्तेदार ही निकला 06 साल के बच्चे का अपहरण का साजिशकर्ता, एक सहयोगी भी गिरफ्तार,
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/11/Screenshot_2020-10-06-20-53-15-16.jpg)
/जांजगीर चाम्पा/
रिश्तेदार ही निकला 06 साल के बच्चे का अपहरण का साजिशकर्ता, एक सहयोगी भी गिरफ्तार, जांजगीर एसपी पारुल माथुर ने प्रेसवार्ता के माध्यम से किया खुलाशा, चचेरे भाई के फलते फूलते व्यवसाय से जलता था आरोपी, जलन में रच डाली रिश्ते के भतीजे की अपहरण की साजिश, 05 लाख की फिरौती भी मांगी, मोबाइल लोकेशन से टैक हुआ आरोपी
एंकर- जांजगीर-चांपा जिले की पुलिस ने 6 साल के बच्चे के अपहरण मामले का पर्दाफाश प्रेस वार्ता के माध्यम से किया है। इस संदर्भ में एसपी पारुल माथुर ने बताया कि बच्चे के अपहरण की साजिश की पूरी कहानी उसके रिश्ते के चाचा राजू कुर्रे ने ही बनाई थी।
आरोपी अपने भाई यानी अपहृत बालक के पिता राजेन्द्र कुर्रे के फलते फूलते व्यवसाय की वजह से उनसे ईर्ष्या करता था और इसी जलन की भावना ने उसे 6 साल के मासूम अनुज कुर्रे के अपहरण की साजिश का आरोपी बना दिया। जांजगीर और बिलासपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए बीती रात बच्चे को मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव से अपहृत बच्चे को आरोपियों के चंगुल से छुड़ा लिया था।
दरअसल बलौदा थाना के ठड़गाबहरा गाँव के किराना व्यवसायी राजेन्द्र कुर्रे के पुत्र 06 साल के अनुज को बीते रोज एक बाइक सवार उठाकर ले गया था अपहरण के कुछ घण्टे बाद 5 लाख रुपये की फिरौती भी फोन पर मांगी गई थी। जिसके बाद हरकत में आई जांजगीर चाम्पा जिले की पुलिस ने पूरे जिले सहित बिलासपुर और कोरबा जिले में भी अलर्ट कर दिया था। आरोपी का मोबाइल लोकेशन ट्रैक किया जा रहा था जो कि बार बार बदल रहा था। रात करीब 09:56 बजे एक बार फिर फिरौती की रकम के लिए पीड़ित परिवार के पास फोन आया जिसका लोकेशन बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना के देवगांव के करीब था जिसके बाद आरोपी अंकित खांडेकर को देवगांव के खेत के बीच एक सुने मकान मे घेरा बन्दी कर बच्चे के साथ पकड़ा लिया गया। वहीं साजिशकर्ता राजा कुर्रे को अंकित खांडेकर की निशानदेही पर बलौदा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। बच्चे को सकुशल बरामद करने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली और रात में ही बच्चे को परिजनों को सौप दिया।
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि मुख्य आरोपी साजिशकर्ता राजा कुर्रे परिवार का शुभचिंतक बनकर उनके साथ फिरौती की रकम की व्यवस्था में लगा रहा और पुलिस की गतिविधियों पर निगरानी भी रख रहा था। अपहृत बालक के पिता ने बताई पूरी आपबीती…
बाइट- 1पारुल माथुर एसपी जांजगीर चाम्पा
बाइट-2 राजेन्द्र कुर्रे पिता