छत्तीसगढ़धर्म

पति के दीर्घायु की कामना के लिये महिलाओं ने रखा करवा चौथ

कुंडा
पति के दीर्घायु की कामना के लिये महिलाओं ने रखा करवा चौथ
कार्तिक कृष्ण पक्ष चतुर्थी को पति की दीर्घायु के लिये की जाने वाली व्रत करवा चौथ पर महिलाओं द्वारा कठिन विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है । इस मौके पर शाम को चंद्रदेव के दर्शन पूजन अर्घ्य अर्पण करने के बाद पतिदेव की पूजा कर उनके हाथों से जल पीकर इस व्रत को पूर्ण किया जाता है इस दिन महिलाओं द्वारा खरीदारी के साथ साथ जबरदस्त चहल पहल का माहौल रहा । कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर सुहागिन महिलाओं के बीच श्रद्धा भक्ति का माहौल रहा । करवा चौथ पर्व पर सुहागिन महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर भगवान श्री गणेश जी की आराधना एवं भगवान शिव परिवार की पूजा अर्चना कर घर परिवार में खुशहाली एवं पति की दीर्घायु की कामना की पर्व पर दिनभर महिलाएं धार्मिक आयोजनों में व्यस्त रही शाम होने पर पूजा की थाली आसमान में चंद्रमा का दर्शन चलनी के माध्यम से करने के पश्चात जल अर्पण की इस मौके पर कथा का श्रवण वाचन किया गया कई महिलाएं सामूहिक रूप से एकत्र होकर चंद्रमा के दर्शन एवं कथा श्रवण किया। पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत पूर्ण किया और मंदिरों में भी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई ।

Related Articles

Back to top button