Kondagaon: खनिज अधिकारी स्टाफ का बहाना कर हमेशा रहते नदारद, शिकायत पर भी नहीं होती कार्यवाही

कोंडागाँव। जिला मुख्यालय के समीप 9 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम बम्हनी में नवनिर्मित स्कूल के ठेकेदार की खनिज विभाग की उदासीनता के चलते इतनी मनमानी बढ़ गई कि बेखौफ हो गांव के जंगल से लगे जमीन पर अवैध मुरुम मिट्टी उत्खनन करते उक्त जमीन को 20 फिट की खाई में तब्दील कर दिया। ज्ञात हो कि इस प्रकार के लापरवाही पूर्वक खोदे गए बड़े गड्डो खाइयो में पहले भी दुर्घटनाये हो चुकी है। बावजूद लगातार इस प्रकार की लापरवाही क्षेत्र में देखने को मिल रही है। ठेकेदार द्वारा जेसीबी लगाकर मनमाने तरीके से वन भूमि से अवैध मुरूम निकाला जा रहा है और ट्रैक्टरों के माध्यम से परिवहन।किया जा रहा। जिससे उक्त स्थल पर लगभग 20 फीट गहरी खाई बन चुकी है, जो गांव के मवेशियों, बच्चों वह ग्रामीण जनों के लिए भी मौत की खाई साबित हो सकती है।
अवैध उत्खनन पर माइनिंग विभाग उदासीन
जिले में खनिज विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार मिलकर सुनियोजित तरीके से डीएमएफ को भारी नुकसान पहुंचा रहे। यही कारण है कि जब भी किसी जागरूक नागरिक के द्वारा खनिज अधिकारी को मामले की जानकारी दी जाती है तो उनका एक ही जवाब रहता है, कि स्टाफ अभी नहीं है और वह बाहर है। सोमवार 2 नवंबर को भी अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी जागरूक नागरिको द्वारा माइनिंग निरीक्षक नेहा टंडन को फोन के माध्यम से दी गई थी, लेकिन वही रटा-रटाया जवाब मिला अभी स्टाफ़ नही है एवं वे जिले से बाहर हैं। विभागीय उदासीनता के चलते कहीं न कहीं इन अवैध उत्खनन करने वाले ठेकेदारों को माइनिंग विभाग का संरक्षण मिलता साफ नजर आता है।जिसके चलते डीएमएफ फंड में राजस्व अर्जन भी कम हो रहा व शासन को चुना लगाया जा रहा है। जिले में वन विभाग जरूर मुस्तैद नजर आ रहा लगातार अवैध उत्खनन पर सतर्क हो वन अमला कार्यवाही भी कर रहा है, वहीं माइनिंग विभाग जिले में चल रहे अवैध उत्खनन के मामलों में हमेशा से ही कार्यवाही करने से बचते नजर आ रहा हैं।
मामले में पूछने पर कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने कहा की लगातार माइनिंग की कार्यवाही अवैध उत्खनन व परिवहन पर खनिज विभाग द्वारा की जा रही है, ठेकेदार द्वारा अवैध मुरुम उत्खनन की जानकारी आई है जिस पर तत्काल विभागीय अधिकारी को तत्काल ग्राम बम्हनी भेज कर मामले की जांच करवाई जाएगी।
http://sabkasandesh.com/archives/83464
http://sabkasandesh.com/archives/83429
http://sabkasandesh.com/archives/83055
http://sabkasandesh.com/archives/82980