छत्तीसगढ़

श्रीमदभागवत महापुराण के पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल हुई पंडरिया विधायक

।। श्रीमदभागवत महापुराण के पूर्णाहुति कार्यक्रम में शामिल हुई पंडरिया विधायक ।।

।। कुंडा न्यूज़ ।।

विकासखंड पंडरिया के अंतिम छोर में बसे ग्राम पटूवा में पंडित श्री मनोज कृष्ण शास्त्री वृंदावन के संकल्प अनुसार 1108 श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का व्याख्यान विभिन्न ग्रामों के गौठान में किया जाना है।
जिस कड़ी में ग्राम पटूवा में श्री शास्त्री के द्वारा 101 वा श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ का कथा वाचन किया गया। जो पंडरिया विधायक श्रीमती चन्द्राकर के सहयोग एवं ग्राम वासियों के सहयोग से संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन 27 अक्टूबर से लेकर 3 नवंबर तक रहा। पूर्णाहुति के कार्यक्रम में श्रीमती ममता चंद्राकर विधायक पंडरिया पहुंची एवं अपने उद्बोधन में कहा कि हमें सहृदय, धार्मिक एवं दयालु होना चाहिए हमें विभिन्न प्रकार के धार्मिक आयोजनों में अपनी सहभागिता देनी चाहिए यह कार्यक्रम गौठान में संपन्न हुआ हमें ज्ञात है कि गौ माता के संपूर्ण शरीर में 33 कोटी के देवी देवता निवास करते हैं अतः हमें गौ माता का निस्वार्थ भाव से सेवा करना चाहिए। छत्तीसगढ़ शासन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी गौ वंश के संवर्धन हेतु गौठान का पुनर्निर्माण व चारा एवं पानी का उचित व्यवस्था को लेकर नरवा, गरुवा, घुरुवा, बारी योजना के तहत गोवंश के संवर्धन के लिए विभिन्न योजना बना रही है। हमें उस योजना में सहभागिता निभाकर आर्थिक लाभ लेना भी है।ग्रामवासियो के मांग पर गौठान में एक मंच देने की घोषणा की , साथ ही प्रसिद्ध ढोलबज्जा मंदिर में मास्क स्ट्रीट लाइट की भी घोषणा की। कार्यक्रम में विधायक महोदया श्रीमती ममता चंद्राकर के साथ ही साथ कथा व्यास पं मनोज कृष्ण शास्त्री वृंदावन, यजमान मनोज चंद्रवंशी श्रीमती मंजू चंद्रवंशी, मेघावा यादव श्रीमती अघनिया यादव, हीराराम यादव श्रीमती संतोष यादव, राजकुमार यादव श्रीमती कुवरिया यादव के साथ ही साथ हेमंत सिंगरौल सेमरकोना, भोलाराम चंद्रवंशी निगापुर, दिनेश राजपूत सरपंच बहबलिया, अदुराम यादव उपसरपंच पटूवा, टेकराम ददुआ चंद्राकर पंच , धनेश्वर पाल पंच , चिंताराम चन्द्राकर ,श्रीमती नंद बाई ,श्रीमती रूचि बाई चन्द्राकर ,श्रीमती रानी बाई चंद्राकर, दयालु सप्रे, सुशील यादव, श्रीराम यादव के साथ ही साथ ग्राम पंचायत पटूवा के समस्त पंच गण एवं समस्त ग्रामवासी मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकर जी के स्वागत में तत्पर रहें। उनके स्वागत में ग्राम वासियों ने पटाखे फोड़े, दीपक जलाएं ,श्रीमद् भागवत कथा पंडाल में उद्बोधन के पश्चात पंच टेकराम ददुआ चंद्राकर के घर विधायक महोदय स्वल्पाहार ग्रहण की जहां पर उन्होंने कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के मद्देनजर सावधानियां बरतने की भी बात कही। इस पूरे कार्यक्रम में सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया । कार्यक्रम का संचालन शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पटूवा के शिक्षक मन्नूलाल चंद्रसेन ने किया ।।

Related Articles

Back to top button