सिद्ध शक्तिपीठ जय चंडी मैय्या छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा नेवनारा शक्तिपीठ परिसर के संगीत विशारद एवं शिक्षा विशारद सिद्धांत वादी, कट्टर हिन्दूवादी, ब्राह्मणवादी, कर्मवादी,अपनी छबि अपनी प्रतिष्ठा में जानने वालों में से जाना जाता है
सिद्ध शक्तिपीठ जय चंडी मैय्या छत्तीसगढ़ जिला बेमेतरा नेवनारा शक्तिपीठ परिसर के संगीत विशारद एवं शिक्षा विशारद सिद्धांत वादी, कट्टर हिन्दूवादी, ब्राह्मणवादी, कर्मवादी,अपनी छबि अपनी प्रतिष्ठा में जानने वालों में से जाना जाता है।, बड़े बड़े संगठन का नेतृत्व एवं बड़े बड़े पदों से नवाजा जा चुका है। जिसमें अभिषेक जी को एक अच्छे योग्य पड़े लिखे प्रखर तेजतर्रार युवा ब्राह्मण जाना जाता हैं। जिसमें मुख्य नेतृत्वकर्ता निभाने वाले में से जाना जाता है।वो शख्स है। हमारे प्रखर युवा प्रवक्ता परम भागवती मां चंडी के गोद मे प्रतिदिन बैठने वाले आदरणीय श्री पं अभिषेक कृष्णन शर्मा जी (खैरागढ़ संगीत नगरी) को जन्मदिन की ढेरों सारीं अंनत शुभकामनाएं शुभकामनाएं देना प्रारंभ हुए शोशल नेटवर्किंग साइट्स दुरभाष के माध्यम से. मां चंडी मैय्या आपकी हर मनोकामनाओं को पुरी करें. कोरोनावायरस के चलते जन्मदिन नहीं मनाया गया। जन्म दिन के उपलक्ष्य में कुछ आयोजन संपन्न होना था. इस जन्मदिन के उपलक्ष्य में कुछ दिव्य सायंकालीन म्युजिक भजन संध्या के आयोजन होने थे। इस आयोजन को स्थगित किया गया
टिप आज कोरोनावायरस के चलते जन्मदिन नहीं मना पाएगे, शक्तिपीठ परिसर के अभिषेक जी। आज 4 नवंबर को जन्मदिन के उपलक्ष्य में (म्युजिक भजन संध्या) का आयोजन संपन्न होना था। जिसमें कई तमाम दिग्गजों को अभिषेक जी खुद स्वयं ही आमंत्रित करके यह दिव्य आयोजन को संपन्न होना था। यह दिव्य आयोजन को स्थगित किया गया है।