खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

दिवाली के नजदीक आते ही लौटने लगी बाज़ार की रौनक, As soon as Diwali draws near, the market’s beauty starts returning

कोरोना के कारण आठ माह बाद व्यापारियों में जागी उम्मीद

कपड़े की दुकान में अधिक भीड़

भिलाई। गत मार्च माह से कोरोना के कारण ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियां जैसे जैसे दिवाली पास आते जा रहा है, वैसे वैसे मार्केट गुलजार होते जा रहा है। कोरोना की मार झेल चुके व्यापारियों में बाजार में बढ़ती जा रही भीड़ से बेहतर कारोबार की उम्मीद जाग उठी है। धनतेरस के लिए ज्वेलरी आयटम से लेकर फर्नीचर, आटोमोबाइल, इलेक्ट्रिानिक्स सामानों की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुका है।

दीपावली का त्योहार 14 नवंबर को मनाया जाएगा। मगर भिलाई के बाजारों में रौनक दिखने लगी है। व्यापारियों ने भी बाजार सजाना शुरू कर दिया है। दीपावली से पहले धनतेरस को लेकर सराफा बाजार भी तैयार है। हालांकि दीपावली में अभी 10 दिन का समय शेष है। लेकिन बाजार गुलजार होने लगा है। खासकर आटो मोबाइल बाजार में इस बार भी रौनक दिखने लगी है। इसके अलावा धनतेरस की भीड़भाड़ से बचने ज्यादातर लोग ज्वेलरी, फर्नीचर, वाहन, इलेक्ट्रिकल और एलेक्ट्रिानिक्स सामानों की अभी से एडवांस बुकिंग के लिए बाजार पहुंच रहे हैं।

भिलाई के जवाहर मार्केट, सर्कुलर मार्केट, आकाशगंगा, दक्षिण व उत्तर गंगोत्री, लक्ष्मी मार्केट, सिविक सेंटर, सेक्टर-1 एवं छह के ए मार्केट में त्योहारी भीड़ की दस्तक पड़ चुकी है। धीरे-धीरे बाजार की सुस्ती दूर हो रही है। इससे कोरोना काल में बूरे दौर का सामना कर चुके व्यापारियों को उम्मीद की नई किरण नजर आ रही है। दुकानदारों का मानना है कि जल्द बिक्री बढ़ जाएगी। नवंबर के शुरुवात में शासकीय कर्मचारियों को वेतन मिलना शुरू हो गया है। इससे पहले बीएसपी और रेलवे कर्मचरियों को नवरात्रि के दौरान बोनस मिल चुका है। इससे बाजार में दीपावली पर जबरदस्त कारोबार होने का अनुमान है।

गौरतलब रहे कि दीपावली से पहले धनतेरस के दिन खरीदी को शुभ माना जाता है। लेकिन इस दिन बाजार में जबरदस्त भीड़ उमड़ती है और खरीददारों को बजट और पसंद के अनुरुप साान लेने में दिक्कत होती है। इससे बचने लोग अभी से बाजार का रूख करने लगे हैं। ऐसे लोग ज्वेलरी, फर्नीचर, एलईडी, फ्रीज, वाशिग मशीन, मोबाइल फोन, एयर कंडीशनर सहित चार पहिया व दुपहिया वाहन की एडवांस बुकिंग कराने में अपनी भलाई समझ रहे हैं। व्यापारी वर्ग समय की नजाकत को देखते हुए सभी वर्ग की पसंद के अनुरुप सामानों का भरपूर स्टाक मंगा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button