छत्तीसगढ़

चयनित गावों में प्राथमिकता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें – कलेक्टर,

 

अजय शर्मा जिला ब्यूरो चीफ
सबका संदेश
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 34 नए ग्रामों का अनुमोदन,
जिला स्तरीय कन्वरजेंस समिति की बैठक ,
जांजगीर-चापा 2 नवंबर 2020 / कलेक्टर श्री यशवंत कुमार की अध्यक्षता में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय कन्वरजेंस समिति की बैठक में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 34 गांवों का अनुमोदन किया गया। योजना के तहत इन गांवों के विकास के लिए प्रति ग्राम 40 लाख रुपए की स्वीकृति दी जाएगी। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के दिशा निर्देश के अनुसार शासन द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से संबंधित ग्रामों का अभिसरण मदद से विकास कार्य किया जाएगा।
कलेक्टर ने उपस्थित विभागीय जिला अधिकारियों से कहा कि इन गांवो में शासन की योजनाओं के तहत प्राथमिकता के साथ क्रियान्वयन किया जाएगा। चयनित ग्रामों में आवश्यकता के आधार पर ग्राम विकास योजना में गौठान के शेड निर्माण, फेंसिंग, कक्ष निर्माण कार्य किया जाएगा। इसी प्रकार मुक्तिधाम में प्रतीक्षालय शेड एवं अहाता निर्माण, स्कूल में स्मार्ट क्लास, आंगनबाड़ी भवन एवं अहाता निर्माण, स्कूल भवन एवं अहाता निर्माण, निर्मला घाट, सीसी रोड, नाली निर्माण, खेल मैदान व अहाता निर्माण कार्य किया जाएगा।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री पीसी लहरें ने बताया कि वर्ष 2019-20 एवं 2020-21 में कुल 34 नवीन ग्रामों का चयन किया गया है। इनमें अकलतरा विकासखंड के ग्राम देवरी, मुरलीडीह, बम्हनी, करहीडीह, बुचीहरदी, बलौदा विकासखंड से ग्राम नवापारा, लेवई, बेलटुकऱी, हरदीविशाल विकासखंड बम्हनीडीह के ग्राम सोनादाह, नकटीडीह, बघौद, विकासखंड डभरा से मेढ़ापाली, सूखापाली, बरतुंगा, खरकेना, विकासखंड जैजैपुर के ग्राम जर्वे, नागारीडीह, बहेराडीह, देवरघटा, झरप, सेंदरी, दर्राभाठा, विकासखंड मालखरौदा से अण्डी, परसाडीह, कुरदी, सारसकेला, बासीन, अण्डा, जगमंहन, बड़ेमुड़पार, बड़े पाडरमुला, विकासखंड नवागढ़ से कनई को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि चयनित ग्राम में गठित ग्राम स्तरीय एवं जनपद स्तरीय कन्वरजेंस समिति के अनुमोदन उपरांत जिला स्तरीय समिति मे अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किया गया था। बैठक में कृषि, शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक//फोटो

Related Articles

Back to top button