बीएसपी ने कराया शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वेबिनार, BSP conducts webinar on National Education Policy for Teachers
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा 31 अक्टूबर, 2020 को संयंत्र द्वारा संचालित स्कूलों के शिक्षकों हेतु राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 पर एक वेबिनार का आयोजन सिस्को वेबेक्स डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया। इस वेबिनार में संयंत्र द्वारा भिलाई और दल्ली-राजहरा में संचालित विभिन्न स्कूलों के 55 प्राचार्यों, प्रधान पाठकों व शिक्षकों ने भाग लिया।
इस वेबिनार का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के प्रावधानों और पुरानी नीतियों की तुलना में इस नीति में किए गए परिवर्तनों से परिचित कराना था।
इस वेबिनार में संकाय सदस्य के रूप में डॉ महेंद्र मिश्रा और राजकुमार शर्मा उपस्थित रहे। डॉ महेंद्र मिश्रा वर्तमान में लैंगुएज एंड लर्निंग फाउंडेशन, नई दिल्ली में बहुभाषी शिक्षा के राष्ट्रीय सलाहकार के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने नई नीति में प्राथमिक शिक्षा और शिक्षा में भाषा से संबंधित प्रावधानों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि नई नीति बच्चों को उनकी मातृभाषा में शिक्षा देने पर जोर देती है। डॉ मिश्रा को ओडि़शा व छत्तीसगढ के आदिवासी क्षेत्रों में बहुभाषी शिक्षा पर उनके योगदान के लिए वर्ष 1999 का प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार प्रदान किया गया। राजकुमार शर्मा जो इस क्षेत्र के जाने माने शिक्षक और शंकरा विद्यालय, हुडको के प्राचार्य रहे हैं, उन्होंने इस नीति के माध्यमिक और उच्च्तर माध्यमिक स्कूली शिक्षा के प्रावधानों से प्रतिभागियों को परिचित कराया। उन्होंने बताया कि शिक्षा नीति में बच्चों में उच्च स्तरीय कौशलों के विकास के महत्वपूर्ण मुद्दे पर शिक्षकों से काम करने की बात की गई है। उन्होंने शिक्षकों से नयी शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु पूरी तैयारी करने का आह्वान किया क्योंकि इसके प्रावधानों को अगले सत्र यानी 2021-22 से लागू किया जाना है। वेबिनार के प्रारंभ में शिक्षा नीति का इतिहास, परिचय, नीति के उद्देश्य और अपेक्षित परिणामों पर इस वेबिनार के सूत्रधार श्री संजय गुलाटी ने जानकारी दी। श्री गुलाटी ने एक गणित के शिक्षक तथा शोधकर्ता के रूप में बहुभाषी शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है।
इस वेबिनार में भिलाई इस्पात संयंत्र की उप महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती वैशाली सुपे ने शिक्षकों का उत्साह ब?ाया और शिक्षकों के क्षमता विकास पर जोर दिया। उनके अलावा प्राचार्यों तथा शिक्षकों ने दोनों ही संकाय सदस्यों व सत्र के सूत्रधार से नीति के विषय में अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया।
कार्यक्रम का संचालन भिलाई इस्पात संयंत्र के महाप्रबंधक मानव संसाधन विकास सौरभ सिन्हा ने किया। उन्होंने सीसीई तथा शिक्षा का अधिकार कानून के क्रियान्वयन में आये दिक्कतों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि नयी शिक्षा नीति की सफलता शिक्षकों के ऊपर काफी हद तक निर्भर है इसलिए यह वेबिनार नीति की समझ बनाने की एक शुरूआत है तथा भविष्य में शिक्षकों के लिए इस नीति के क्रियान्वयन से संबंधित बातों पर चर्चा करने हेतु इस प्रकार के आयोजन और भी किए जाएंगे।