खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया का हुआ चुनाव, समीर खान बने सयुंक्त सचिव, Handball Federation of India election, Sameer Khan appointed Joint Secretary

हैंडबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया की वार्षिक सामान्य सभा की बैठक होटल बेस्ट वेस्टर्न, गोमती नगर, लखनऊ (उ.प्र.) में  01 नवम्बर दोपहर 2:30 बजे से आयोजित की गई जिसमें पदाधिकारियों व कार्यकारिणीसदस्यों का अगले तीन साल के लिये निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इन चुनावों मं े तेलंगाना के ए. जगनमोहन राव अध्यक्ष चुने गये, मध्यप्रदेश के प्रीतपाल सिंह सलूजा महासचिव और विनय कुमार सिंह कोशाध्यक्ष चुने गये। इसी के साथ कार्यकारी समिति में 21 सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ जिसमें छत्तीसगढ़ हैंडबाल संघ के महासचिव  समीर खान को संयुक्त सचिव के पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया।

Related Articles

Back to top button