छत्तीसगढ़
नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्षिक भू-भाटक जमा करने की अन्तिम

नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्षिक भू-भाटक जमा करने की अन्तिम
तारीख 10 नवम्बर
नारायणपुर 02 नवम्बर 2020- नारायणपुर नगर पालिका क्षेत्रांन्तर्गत साढ़े सात हजार वर्गफीट तक की सरकारी भूमि के अतिक्रमित भूमि को भूमि स्वामी हक में व्यवस्थापन तथा नजूल पटटों को फ्री-होल्ड (भूमि स्वामी हक) प्रदाय करने के लिए नगर के बाजार पारा वार्ड क्रमांक 06 में अतिक्रमित शासकीय भूमि के अतिक्रामकों के कब्जा अनुसार सरकारी भूमि को भूमि स्वामित्व हक में आबंटित करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित प्रब्याजि भू-भाटक एवं अन्य शासकीय देयक राशि का भुगतान कार्यालय कलेक्टर जिला नारायपुर के कक्ष क्रमांक 25 में 10 नवम्बर 2020 तक उपस्थित होकर जमा कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए इसी कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।