छत्तीसगढ़

जनता मार्च’ अभियान में शामिल हुआ छत्तीसगढ़…रायपुर, बिलासपुर, भिलाई हर जगह राष्ट्रवादियों ने बुलंद की ‘लव जिहाद’ के विरुद्ध आवाज़

‘जनता मार्च’ अभियान में शामिल हुआ छत्तीसगढ़…रायपुर, बिलासपुर, भिलाई हर जगह राष्ट्रवादियों ने बुलंद की ‘लव जिहाद’ के विरुद्ध आवाज़

अजय शर्मा सब का संदेश जिला ब्यूरो

सुरेश चव्हाणके जी के अभियान में लोग आए साथ
हरियाणा के वल्लभगढ़ में हुई घटना ने पूरे देश में बेटियों की सुरक्षा के साथ लव जिहाद रूपी बरसों से जीवित दंश को एक बार फिर जग जाहिर कर दिया है। देश के अलग-अलग क्षेत्रों में समय-समय पर लव जिहाद के द्वारा क्रूर घटनाओं को अंजाम देने के मामले सामने आते रहे हैं। ऐसे में प्रखर राष्ट्रवाद की बुलंद आवाज के रूप में प्रचलित समाचार चैनल सुदर्शन न्यूज़ के प्रधान संपादक सुरेश चव्हाणके द्वारा 1 नवंबर शाम 5 बजे देशव्यापी जनता मार्च के आव्हान को देश के हर एक राज्य से व्यापक तौर पर समर्थन मिला।
ऐसे में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के बिलासा चौक में हिन्दू एकता संगठन के राष्ट्रवादी युवाओं ने सुदर्शन न्यूज़ के अभियान को समर्थन दिया और लव जिहादियों को 1 माह के अंतर्गत फांसी देने की मांग के साथ अपनी आवाज बुलंद की।
छत्तीसगढ़ में भी अलग-अलग जिलों में राष्ट्रवादी युवाओं ने लव जिहाद की काली सच्चाई को उजागर करते हुए प्रदर्शन किया, साथ ही मांग की कि लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने की आवश्यकता है। इसके अलावा लव जिहादियों को 1 माह के अंतर्गत फांसी होनी चाहिए, इन मांगों के साथ देश के अलग-अलग क्षेत्रों में महिलाएं, युवा, बुद्धिजीवी सभी लव जिहाद का विरोध करते हुए दिखे। साथ ही सभी ने मांग की लव जिहाद के षड्यंत्र में लड़कियों को फंसा कर उनके साथ क्रूर हरकत करने वाले और उनकी जान लेने वाले लव जिहादियों को सीधे फांसी मिलनी चाहिए, ना उन्हें याचिका का अवसर मिलना चाहिए, ना ही अपील करने का।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के साथ ही उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और अनेक राज्य हैं। जहां पर सुदर्शन न्यूज़ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान जनता मार्च को व्यापक तौर पर राष्ट्रवादी लोगों ने समर्थन दिया है। साथ ही लव जिहाद के डर की गंभीरता को समझते हुए लोगों ने जागरुकता का परिचय दिया है।

Related Articles

Back to top button