छत्तीसगढ़

kondagaon: वनभूमि में अवैध मुरुम उत्खनन करते हुए 02 जेसीबी और 01ट्रेक्टर जप्त

कोंडागांव। जिले के उत्तर वनमंडल केशकाल अंतर्गत वनभूमि क्षेत्र में मुरूम का अवैध उत्खनन निकासी में लगे 02 जेसीबी और 01 ट्रेक्टर को 01 नवम्बर 2020 को मौके पर पकड़कर जप्त कर अग्रिम कार्रवाई आरंभ किया गया। प्राप्त जानकारी अनुसार धनोरा के पास भाटागांव में ठेकेदार द्वारा वनखंण्ड क्षेत्र से मुरूम निकासी का कार्य किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मिलने पर एसडीओ सुश्री मोना माहेश्वरी वनमंडल केशकाल दल बल सहित स्थल पर पहुंची जंहा पर उत्खनन करते 02 जेसीबी और परिवहन कर रहे 01ट्रेक्टर को पाया परिवहन कर रहे कुछ ट्रेक्टर कार्रवाई करने पंहुचने वन अमला को देखकर दूर से भाग खड़े हुए। एसडीओ ने वनखंण्ड क्षेत्र में पकड़े गये जेसीबी एवं ट्रेक्टर को जप्त करके धनौरा वन परिसर में खड़ा करवा दिया है। इसके बाद वन खंण्ड क्षेत्र को पंहुचाये गये क्षति का आंकलन करते राजसात की कार्रवाई में वन विभाग जुट गया है।

उल्लेखनीय है कि केशकाल वनमंण्डल क्षेत्र में अवैध अतिक्रमंण अवैध कटाई अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाते वन संशाधन को और समृद्ध करने वन पर आधारित जीवन जीने वाले ग्रामवासियों को रोजगार का अवसर सुलभ कराते उनके आय में वृद्धि करने की योजना तथा ईको पर्यटन को बढ़ावा देने आकर्षक वनांचल को विकसीत करने की अति महत्वाकांक्षी योजना संचालित करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उत्तर वनमंडल केशकाल में पदस्थ वनमंण्लाधिकारी धम्मशील गंणवीर विभागीय लेनदेनों को आनलाईन करके ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए बहुत कम समय में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं। जिसके चलते अब यह माना जा रहा है की अवैध कटाई व उत्खनन में फंसने वालों को लेनदेन या राजनीति पहुँच के बलबूते बख्शा नहीं जायेगा।

http://sabkasandesh.com/archives/83035

http://sabkasandesh.com/archives/82995

http://sabkasandesh.com/archives/82638

http://sabkasandesh.com/archives/82519

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button