छत्तीसगढ़
जिले में ई-मेगा कैम्प का आयोजन कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने पंचायतों के ग्रामीणों से ऑनलाईन की चर्चा
जिले में ई-मेगा कैम्प का आयोजन
कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने पंचायतों के ग्रामीणों से ऑनलाईन की चर्चा
नारायणपुर 31 अक्टूबर 2020 – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव द्वारा आज 31 अक्टूबर को कलेक्टोरेट परिसर के एनआईसी कक्ष में ऑनलाईन ई-मेगा कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें नारायणपुर जिले की 29 ग्राम पंचायतों के पदाधिकारियों एवं ग्रामीणों ने ऑनलाईन हिस्सा लिया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए इस कार्यक्रम के उद्देश्य और महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने ग्राम पंचायत दण्डवन, बेनूर और आमासरा के ग्रामीणों से ऑनलाईन बात करते हुए गांव में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की जमीनी हकीकत जानी। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से गांव में व्याप्त समस्याओं या शिकायतों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जयंत वैष्णव, एसडीएम श्री दिनेश कुमार नाग, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.आर मंडावी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.आर.गोटा, कार्यक्रम अधिकारी, तहसीलदार ओरछा श्री केतन भोयर के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
इस मेगा कैंप में ग्रामीणांे को शासन द्वारा संचालित योजनाआंे-कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अनिल कुमार बारा ने न्यायालयीन प्रकरणों की प्रक्रिया एवं आवश्यक नियमों एवं धाराओं की जानकारी दी। वहीं विभिन्न विभागों शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, समाजकल्याण, कौशल विकास, तहसील कार्यालय के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ऑनलाईन के माध्यम से दी। उन्होंने ग्रामीणों से शासन द्वारा संचालित इन विभिन्न योजनाओं कार्यक्रमों का भरपूर लाभ लेकर लाभान्वित होने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए कार्यपालिका एवं न्याय पालिका द्वारा समाज के अंतिम व्यक्ति तक शासन की योजनाआंें का लाभ तथा न्याय आसानी से प्रदान करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।