युवाओं ने मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में

*युवाओं ने मनाया सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में*
*कुण्डा न्यूज-*
नेहरू युवा केंद्र कवर्धा छत्तीसगढ़ युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वाधान में श्री सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वय नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत माकरी व गिरधारीकापा के युवाओं ने मिलकर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया यह कार्यक्रम नगेन्द्र मोहले राष्ट्रीय स्वयं सेवक ब्लाक पंडरिया के अगुवाई में किया गया तथा उनके द्वारा राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देश वाशियो के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरपूर प्रयत्न करूंगा का संदेश देते हुए युवाओ कों शपथ दिलाया । नगेन्द्र मोहले ने राष्ट्रीय एकता दिवस के इस अवसर पर युवाओं को बताया कि अनेकता में एकता की भावना के साथ पूरे भारत को एकता के सूत्र में बांध कर रखा जा सकता है व सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सकता हैं करके बताया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लक्ष्य युवा मंडल माकरी व जागृति युवा मंडल गिरधारी कापा के युवा मंडल के सदस्य लैनदास मोहले, रजेन मोहले, साजन राय, देवराज गेंदले, भानू खांडे, जैजै यादव उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम कवर्धा जिला के चारो ब्लॉक में मनाया व शपथ लिया गया।