खास खबरछत्तीसगढ़

छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने ग्रामीणों के साथ मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस…..



कवर्धा छ. ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के द्वारा ग्राम पंचायत बैरख के ग्रामीणों के साथ छ.ग.प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के उप प्रांताध्यक्ष श्री सोहन यादव ने भारत की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष, भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।
उपप्रांताध्यक्ष श्री सोहन यादव ने कहा कि हमें एकता की सीख हमारे सरदार वल्लभभाई पटेल देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री ने सिखाया है।देशी रियासतों का विलय स्वतंत्र भारत की पहली उपलब्धि थी,निर्विवाद रूप से पटेल जी का इसमें विशेष योगदान है।
परमेश्वर सोयाम आई टी सेल जिला प्रभारी ने कहा कि नीतिगत दृढ़ता के लिए राष्ट्र पिता महात्मा गांधी ने उन्हें सरदार और लौह पुरुष की उपाधि दी थी। ग्रामीणों ने राष्ट्रीय एकता दिवस में आपसी एकता एवं भाई चारे के साथ रहने की शपथ भी लिया।कार्यक्रम में उप प्रांताध्यक्ष सोहन यादव,आई टी सेल प्रभारी परमेश्वर सोयाम,चैन सिंह,बिजउ धुर्वे,सुनऊ,विष्णु,जितेंद्र,नितेश तिलकवार,रामनाथ,देव सिंह एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button