छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

विजय बघेल अष्टमी के अनेक कार्यक्रमों में शामिल

दुर्ग। भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने अष्टमी पर्व पर अनेक मंदिरों के हवन पूजन कार्यक्रम में अपनी सभागिता दी. अष्टमी की सुबह विजय बघेल सबसे पहले चरोदा स्थित हनुमान मंदिर के हवन पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके पश्चात अपने गृह ग्राम उरला के मां शीतला मंदिर के धार्मिक आयोजनों में शामिल हुए, लिमतरा के आश्रम में आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए!

इसके पश्चात श्री बघेल औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के कालीबाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना कर स्थानीय बंगाली समाज एवं अन्य विभिन्न समाज प्रमुखों से मुलाकात कर उनसे देश के स्वाभिमान और विकास के लिए मोदी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा ! इस दौरान आम श्रद्धालुओं के साथ विजय बघेल ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया ! दोपहर बाद श्री विजय बघेल सर्कुलर मार्केट पावर हाउस के शिव मंदिर के हवन पूजन व विशाल भंडारा कार्यक्रम में शामिल होने के बाद स्थानीय व्यवसायियों से मुलाकात कर देश के नवनिर्माण और विकास के लिए आशीर्वाद मांगा ! इस दौरान उनके साथ वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन एवं स्थानीय जनता भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी !

Related Articles

Back to top button