शासकीय कर्मियों को शीघ्र मिलेगा आवास कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर प्राप्त की जानकारी

शासकीय कर्मियों को शीघ्र मिलेगा आवास
कलेक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर प्राप्त की जानकारी
मुंगेलीसबका संदेश न्यूज छत्तीसगढ़- जिले के शासकीय आवासहीन अधिकारियों, कर्मचारियों को शीघ्र आवास उपलब्ध होगा। इस हेतु कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज जिला कलेक्टोरेट के मनियारी सभाकक्ष में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, लोक निर्माण और
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर विकासखण्ड पथरिया, विकासखण्ड लोरमी और जिला मुख्यालय मुंगेली में नवनिर्मित आवासों के संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर डाॅ. भुरे ने बताया कि जिला मुख्यालय मुंगेली में शासकीय अधिकारी कर्मचारियों के लिए 82 सर्वसुविधायुक्त आवास का निर्माण किया गया
है। शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों को आवास आबंटन का कार्य शीघ्र किया जाएगा। उन्होने बैठक में आवास परिसर में पेयजल, विद्युत, पार्किंग, स्ट्रीट लाईट, गेट, सीसी रोड आदि के बारे में आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने आवास पहुंच मार्ग हेतु साईन बोर्ड लगाने और भूमि
का सीमांकन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस अवसर पर जिले के पुलिस अधीक्षक सहित सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, गृह निर्माण मण्डल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-
9425569117/7580804100