खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

भिलाई इस्पात संयंत्र में ‘जेम’ (GeM: Government e Marketplace) की अनिवार्यता पर ई वेबिनार का आयोजन

भिलाई न्यूज़।  भिलाई इस्पात संयंत्र के सामग्री प्रबंधन विभाग में सर्तकता जागरूकता सप्ताह-2020 के तहत 28 अक्टूबर 2020 को इस्पात भवन के कार्यपालक निदेषक (सामग्री प्रबंधन) के सभागार में “जेम” (GeM: Government e Marketplace) की अनिवार्यता पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संयंत्र के कार्यपालक निदेषक (सामग्री प्रबंधन) राकेश ने मुख्य अतिथि के रूप में जेम-वेबिनार का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) के आर पारकर, मुख्य महाप्रबंधक (कॉन्ट्रेक्ट सेल-नॉन वर्क्स) एम के कुलकर्णी, मुख्य महाप्रबंधक (कॉन्ट्रेक्ट सेल-नॉन वर्क्स) अमित श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (कॉन्ट्रेक्ट सेल-नॉन वर्क्स) शुभांजलि गुप्ता और वरिष्ठ प्रबंधक (सर्तकता) रोहित रस्तोगी विशेष रूप से उपस्थित थे। जेम ई-वेबिनार का उद्घाटन करते हुए कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) राकेश ने अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि वर्तमान दौर में पारदर्शिता को बढ़ाने के लिये ऑनलाईन प्रक्रिया पर जोर दिया जा रहा है। ऑनलाईन प्रक्रिया से मानवीय हस्तक्षेप को न्यूनत्तम किया जा सकता है। राकेश ने कहा कि शासन ने आगामी 1 नवम्बर, 2020 से जेम में शामिल 126 कैटेगरी में उपलब्ध सभी सामग्रियों को ‘जेम’ के माध्यम से ही क्रय करना अनिवार्य कर दिया है। उन्होने कहा कि इसका लाभ संयंत्र के पुराने वेन्डरों को मिले इस लिये ही यह वेबिनार का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सामग्री प्रबंधन) के आर पारकर ने कहा कि GeM ई प्लेटफार्म वस्तुओं और सेवाओं की खरीदी और बिक्री के लिये आसानी से उपलब्ध है। उन्होने आशा व्यक्त कते हुए कहा कि सभी वेंडर इसकी गंभीरता को समझेंगे और जल्द से जल्द इससे जुड़ने का प्रयास करेंगे और अपने आप को ‘जेम’ (GeM) पर रजिस्टर करेंगे।

इस वेबिनार में भिलाई इस्पात संयंत्र के 32 वेन्डरों ने ऑन लाईन भाग लिया था। इस अवसर पर एक रोचक और सार्थक प्रस्तुतिकरण प्रबंधक (कॉन्ट्रेक्ट सेल-नॉन वर्क्स) प्रतिश जगताप ने दिया। यह वेबिनार ई मार्केट प्लेस ‘जेम’ (GeM) से स्थानीय ठेकेदारों और वेन्डरों को जोड़ने और उन्हें पंजीकरण के लिये प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया था। इसमें वेन्डरों को पंजीकरण कैसे किया जाये यह सिखलाया गया है। अंत में वरिष्ठ प्रबंधक (कॉन्ट्रेक्ट सेल-नॉन वर्क्स) सिद्धार्थ उपाध्याय ने धन्यवाद दिया है ।

Related Articles

Back to top button