खास खबरछत्तीसगढ़

अमेरिका में भी मनाया जायेगा छग का 20वां स्थापना दिवस नाचा करेगा वर्चुअल आयोजन… राज्यपाल करेंगी शिरकत

रायपुर। एक दिन बाद छत्तीसगढ़ की स्थापना को 20 साल पूरे हो जाएंगे। इस 20 वें राज्य स्थापना दिवस को अमेरिका में मनाए जाने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। COVID-19 के नियमों का पालन करते हुए अमेरिका में ’नाचा’ ने इस आयोजन को वृहद स्वरूप देने का निर्णय लिया है। इस आयोजन में राज्यपाल अनुसुईया उइके भी शिरकत करने वाली हैं।

’नाचा’ की मीडिया चेयरपर्सन दीपाली सरावगी ने बताया कि COVID-19 की वजह से अमेरिका में 20 वें राज्य स्थापना दिवस को वर्चुअल तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया है। दो दिवसीय आयोजन में संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी शामिल होंगे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य के कलाकार जिसमें सुरेन्द्र दुबे, अनुज शर्मा भी शामिल है, प्रमुख वक्ता के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।

क्या है नाचा

नाचाछत्तीसगढ़ में नाचा का अर्थ नृत्य होता है, लेकिन अमेरिका में इसका तात्पर्य नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन से है। छत्तीसगढ़ के उन प्रवासी नागरिकों ने इस एसोसिएशन को तैयार किया है, जो छत्तीसगढ़ मूल के हैं, लेकिन उत्तरी अमेरिका में निवासरत हैं। यह उनका प्रेम है, जो अपनी धरती के लिए है और वे स्थापना दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाने के लिए उत्सुक हैं

Related Articles

Back to top button