
कोंडागांव। कोंडागांव जिले के धनौरा में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम ही नही ले रहे हैं। थाना धनोरा के ग्राम कोरकोटी में एक नन्ही बच्ची से दुष्कर्म करने की नापाक असफल कोशिश का ताजा मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले को बहुत ही संवेदनशीलता से लेते अपने मातहतों को मामले पर तत्काल हकिकत की जांच करके सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया और तुरंत खुद धनौरा के लिए रवाना होकर धनौरा पहुंचकर मामले की जानकारी लिया। जिसके चलते पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की तफ्तीश करते आरोपी को पकड़ने की भाग दौड में जुट गयी है। मामले के बारे में बताया जा रहा है कि एक अज्ञात युवक बच्ची को बहला फुसलाकर अपनी बाईक में बैठाकर इधर उधर घुमाते सूनसान स्थान पर ले जाकर जमीन पर लिटाकर दुष्कर्म करने की कोशिश किया। जिस पर बच्ची के चीखने चिल्लाने रोने से उक्त युवक लड़की को धनौरा बाजार स्थल के पास छोड़कर भाग गया। मामले की जानकारी मिलने पर पिडिता बच्ची को हांथ में लेकर पुलिस उससे आरोपी की पहचान कराने की कवायद में जुटी हुई है।
इस मामले में कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया की मामला संज्ञान में आते ही स्वयं पुलिस थाना धनोरा पहुँचकर मामले की तफसीस में जुटा हुआ हूँ जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
http://sabkasandesh.com/archives/82488
http://sabkasandesh.com/archives/82396
http://sabkasandesh.com/archives/82186