मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर छात्र नेताओं द्वारा 20 लाख की ठगी

भिलाई। मेडिकल कॉलेज में एडमिशन कराने नाम पर एक महला से भिलाई के राहुल परिहार ने 20 लाख रूपए ठग लिए। इस पूरी कड़ी में बैंगलौर कंसल्टेंसी एजेंसी अभिमन्यु की मुख्य भूमिका रही है। इस घटंना को पुलिस ने गंभीरता से लिया और शिकायत के बाद राहुल रेखा पाटिल को नगद पांच लाख और बचत राशि 15 महीने में देने के लिए आवेदन दिया है। दरअशल यह पूरी घटना जून माह की है जब रेखा पाटिल पाटिल के बैठी का नीट की परीक्षा में कम अंक आये उसके बाद एडमिशन के जुगाड़ में कंसल्टेंसी एजेंसी से संपर्क किया। एजेंसी ने जुगाड़ में बैंगलौर और उड़ीसा में एडमिशन दिलाने के लिए 1 करोड़ रूपए का खर्च बताया। राशि अधिक होने की वजह से रेखा ने असमर्थता बताई। जिसके बाद यह फैसला लिया गया की एडमिशन भिलाई के शंकरचार्य मेडिकल कॉलेज में लिया जाएगा। इस दौरान एडमिशन के लिए 60 लाख रूपए का सौदा तय हुआ। रेखा ने राहुल को होटल सागर में 20 लाख रुपए दिए। तीन माह बाद एडमिशन नहीं हुआ तो रेखा ने सिरसा पुलिस चौकी मे लिखित शिकायत दी । पुलिस ने सी सी टी वी फुटेज मे राहुल को रेखा द्धारा पहचाने जाने के बाद एडशिनल एस पी रोहित झा के समक्ष तलब किया।
ज्ञातव्य है कि सन् 2013 -14 मे इन्ही छात्र नेताओं ने 90 छात्रो का कक्षा बारहवी की फर्जी मार्कशीट बनावाकर इंजीनियरीग मे एडमिशन कराकर करोड़ों रूपए वसूले ,बाद मे शासन ने उस एडमिशन को निरस्त कर उन छात्रो के भविष्य को अधंकारमय कर दिया जिसकी जाचं आज भी अधूरी है।