मोबाइल व्यस्त रहने से क्रोधित युवक 15किमी दूर जाकर नाबालिक लड़की पर कर दिया जानलेवा हमला
कोंडागांव। थाना फरसगांव क्षेत्र में आने वाले एवं विश्रामपुरी से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित एक ग्राम में रहने वाली नाबालिग लड़की को दशहरा की रात एक व्यकित के द्वारा धारदार हथियार से प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। हमले की शिकार लड़की ने फरसगांव थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। जिस पर थाना फरसगांव में अपराध कमांक 109/20 धारा 307 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
फरसगांव पुलिस टीम के द्वारा पतासाजी करके विश्रामपुरी जंगलपारा के 20वर्षीय नवयुवक धनराज मरकाम पिता घनश्याम मरकाम को धर दबोचकर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस के पूछताछ में बताया की उस लड़की से मेरा पिछले पांच साल से जान पहचान है। मैं उसे मोबाईल लगाया तो उसका मोबाइल फोन अन्य किसी के साथ बात करने के कारण बीजी बीजी आ रहा था। जिसके चलते मुझे गुस्सा आ गया और अपने घर से उसके घर जाकर उसे चाकू मार दिया। महज मोबाइल बीजी आने के चलते गुस्से में आकर अपने घर से 15कि.मी. दूर जाकर लड़की को जान से मार डालने के नियत से चाकू मार देने की बात जानकर पुलिस और पब्लिक हैरत में हैं की चाहत में ऐसा भी पागलपन होता है।
http://sabkasandesh.com/archives/82396
http://sabkasandesh.com/archives/82159
http://sabkasandesh.com/archives/82186
http://sabkasandesh.com/archives/81944