Kondagaon: पढ़ना लिखना अभियान‘ के तहत जिले के 9 हजार असाक्षरों को करना है शिक्षित साक्षर
कोण्डागांव। कार्यालय जिला साक्षरता मिशन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार केन्द्र प्रवर्तित ‘पढ़ना-लिखना अभियान‘ की स्वीकृति कोण्डागांव जिले हेतु भी की गई है। यह कार्यक्रम सभी आकांक्षी जिलों में क्रियान्वित किया जायेगा, जिसमें कोण्डागांव भी शामिल हैै। इस कार्यक्रम का लक्ष्य बुनियादी साक्षरता पर केन्द्रित होगा तथा इसका कार्यक्षेत्र ग्रामीण व शहरी क्षेत्र होंगे। इस तरह पूरा कार्यक्रम स्वंयसेवी भावना पर आधारित हैै, अर्थात इसमें स्कूल, कालेज के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस के स्वयं सेवक तथा शिक्षक शामिल रहेंगे। अभियान के तहत् जिले के 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदाय की जायेगी और निरक्षरों को अनुदेशक स्वयंसेवी भावना से निःशुल्क पढ़ायेंगे। इस संबंध में कोण्डागांव जिले में 2020-21 हेतु 9000 असाक्षरों का लक्ष्य निर्धारित किया गया हैै और सर्वे के माध्यम से असाक्षरों का चिन्हांकन किया जावेगा। पूरा पाठ्यक्रम 4 माह या 120 घंटे का निर्धारित हैै। ‘नियोस‘ प्राधिकरण द्वारा वर्ष के अंत में बुनियादी साक्षरता का मूल्यांकन कर सफल परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदाय किया जावेगा। इस प्रमाण पत्र के आधार पर असाक्षर मुक्त शिक्षा प्रणाली के माध्यम से आगे की शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इस योजना में लचीलापन व नवाचारी गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जावेगा। इस पूरे कार्यक्रम को संचालित करने के लिये राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण की तर्ज पर जिला स्तर पर जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण का गठन किया गया है। जिसके कार्यकारी समिति के अध्यक्ष कलेक्टर होंगे। इसके अलावा विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्ड साक्षरता मिशन समिति का गठन किया गया हैैै साथ ही अकादमिक सहायता हेतु जिला साक्षरता केन्द्र भी स्थापित किया गया है। इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करने वाले एनजीओ स्वयंसेवी विद्यार्थी, एनएसएस, एनसीसी के सदस्य जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कक्ष क्रमांक 123 कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल में सम्पर्क कर सकते है।
http://sabkasandesh.com/archives/82488
http://sabkasandesh.com/archives/82388
http://sabkasandesh.com/archives/82396
http://sabkasandesh.com/archives/82186