छत्तीसगढ़

सटोरियों का वायरल वीडियो न्यूज के माध्यम से दिखाए जाने के नाम से पत्रकार को मिला नोटिस

सटोरियों का वायरल वीडियो न्यूज के माध्यम से दिखाए जाने के नाम से पत्रकार को मिला नोटिस
यह मामला हे मुंगेली का जिसमे आए दिन सट्टा, जुआ,गांजा,अवेध शराब जैसे मामले में पुलिस द्वारा कार्यवाही किय जाने बात होती है।
मुंगेली के आसपास के अवेध काम करने वाले को पकड़ कर कानूनी कार्यवाही कर मुहचलता में छोड़ दिया जाता हे लेकिन वही सट्टा कारोबार का मेन मुखिया का नाम आया और वीडियो में खुलेआम पुलिस प्रशासन और अधिकारियों को खुलेआम साठगांठ की बात करते हुए नजर आ रहा हे
उस वायरल वीडियो को मुंगेली के पत्रकारों द्वारा न्यूज के माध्यम से उजागर किया गया जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा आरोपी को पकड़ने के बजाए पत्रकारों को नोटिस भेज दिया गया जिसको लेकर मुंगेली जिले के सभी पत्रकार एवम् प्रेस क्लब द्वारा थाने में जा कर धरना प्रदर्शन किया गया

 

 


जिसमे मुंगेली जिले चल रहे अवेध काम सट्टा जुआ के उपर कार्यवाही कर अंकुश लगाया जाये। वहीं थाने में पत्रकार द्वारा धरना प्रदर्शन को देखते हुए एडिशनल एस पी कमलेश्वर चंदेल एवं थाना प्रभारी विश्वजीत सिंह द्वारा पत्रकारों को बैठक कर आश्वासन दिया की 2 दिन के अंदर सटोरिया के ऊपर कार्रवाई की
जाएगी और जो पत्रकार को नोटिस दिया गया हे वह नोटिस नहीं हे उसे सूचना के रूप में समझा जाए और उस नोटिस को रद करने की बात कही

मनीष नामदेव मुंगेली

Related Articles

Back to top button