स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे अब्बास हीरानी से तीन नकाबपोश ने उनके पास से 60 हजार रुपए लूट कर फरार
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे अब्बास हीरानी से तीन नकाबपोश ने उनके पास से 60 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए रोज की तरह भारतीय स्टेट बैंक की शाखा जो मेन रोड में संचालित है समय पर खुला और शाखा खुलते ही वहीं पर पास में रहने वालेअब्बास हीरानी बैंक के कैश काउंटर से 60 हजार निकाला और राशि निकालकर पैदल कॉलेज की ओर आगे बढ़े तभी जेएमपी कॉलेज के पास मौके की तलाश बैठे तीन नकाबपोश उनसे बैंक से निकाली हुई रकम लूट लिया तथा डंडे से मारपीट की और वहां से फरार हो गए मुख्य मार्ग में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है की अब नगर में भी खुलेआम लूट की वारदात होने लगी है वही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपियों का वाहन के साथ देखा जा सकता है तत्काल इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई है और लोगों का भीड़ इकट्ठा हो गया शायद लुटेरों को इस बात की जानकारी है कि लंबी रकम निकालने के लिए गए हुए हैं और रकम निकाल कर वापस आ रहे हैं जैसे ही आगे बढ़े लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए सूचना पर पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है