धर्म

त्रिदिवसीय श्री विजयादशमी महोत्सव में श्री स्वामी बालाजी

त्रिदिवसीय श्री विजयादशमी महोत्सव में श्री स्वामी बालाजी

 

सबका सँदेश कान्हा तिवारी जिला ब्यरो चीफ

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित ऐतिहासिक पुरातात्विक एवं आध्यात्मिक दृष्टि से प्रमुख स्थान श्री दूधाधारी मठ मठपारा में त्रिदिवसीय श्री विजयादशमी महोत्सव में श्री स्वामी बालाजी भगवान, श्री राघवेन्द्र सरकार, श्री संकट मोचन हनुमानजी महाराज, श्री स्वामी दूधाधारी जी महाराज का विशेष स्वर्ण श्रृंगार किया गया जिसके सुरक्षा हेतु जिला पुलिस प्रशासन द्वारा सशस्त्र पुलिस बल लगाया गया थाना प्रभारी टिकरापारा श्री याकूब मेमन जी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण समय समय पर आकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते रहे त्रिदिवसीय विजयादशमी महोत्सव के सानन्द एवं निर्विघ्नं सम्पन्न होने पर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं ट्रष्ट कमिटी के सभी सदस्यों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किये ।

Related Articles

Back to top button