मोदी ने देश को हर क्षेत्र में बनाया सशक्त-पूर्व सीएम

डॉ. रमन ने विजय बघेल के पक्ष में ली चुनावी आमसभा
दुर्ग। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल को वोट देकर भारी मतों से जिताने के लिए नगपुरा में आमसभा ली। इस दौरान वहां भारी भीड़ थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है इस लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को गांव-गांव और गली-गली में व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। आर्थिक सामाजिक व राजनीतिक तौर पर देश को मजबूत बनाने लोग नरेन्द्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहते है। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र में भी भारतीय जनता पार्टी को हर वर्ग से व्यापक समर्थन मिल रहा है। लोगो ने यह देखा है कि पिछले पांच वर्षो में भारत देश प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त हुआ है। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नगपुरा में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉं. रमनसिंह ने उक्ताशय की बातें कही। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्रीमती रमशिला साहू जिला सहकारी बैंक दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माया बेलचंदन इत्यादि मंचासीन थे। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस, पाकिस्तान और विदेशी मीडिया की तिकड़ी भारत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेत्तृव में इस चुनाव में एतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही। भाजपा से बुरी तरह से खौफजदा है और वे सब मिल कर भाजपा को बदनाम करने के लिए तरह-तरह की साजिश कर रहे है।