छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आत्म निर्भर निधि के लक्ष्य को समय सीमा से पूर्व ही भिलाई निगम ने किया पार, 10 हजार लोन प्रदाय करने की योजना का 9417 लोगों ने उठाया लाभ

भिलाईनगर। पीएम स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना अंतर्गत निगम भिलाई क्षेत्र में शहरी पथ विक्रेताओं को 10 हजार का लोन प्रदाय करने की योजना का बेहतर क्रियान्वयन भिलाई निगम क्षेत्र में महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव तथा निगम आयुक्त ऋतुराज रघुवंशी के कुशल मार्गदर्शन में हुआ है! इस योजना का लाभ अब तक 9417 लोगों ने उठाया है! लक्ष्य के अनुरूप 31 दिसंबर तक 9416 स्ट्रीट वेंडर को इस योजना से जोड़ा जाना था! परंतु भिलाई निगम ने अक्टूबर माह में ही लक्ष्य को समय सीमा से पूर्व पार करते हुए 9417 स्ट्रीट वेंडर्स को इसका लाभ दिलाया है! भिलाई निगम की जनसंख्या का 1.5 प्रतिशत के आधार पर लक्ष्य दिया गया था! योजना के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए निगमायुक्त ने नोडल अधिकारी तरुण पाल लहरें को इसकी जिम्मेदारी सौंपी थी एवं मिशन मैनेजर नलिनी तनेजा ने इस कार्य में पूर्ण सहयोग प्रदान किया! नतीजन लक्ष्य का आंकड़ा भिलाई निगम ने पार कर लिया! शहरी पथ विक्रेता सड़क किनारे पसरा, रेहड़ी या ठेला लगाकर अपना व्यवसाय करते हुए आमजन को रोजमर्रा का सामान उपलब्ध कराते हैं और इसी से अपना और अपने परिवार का भरण पोषण भी करते हैं! कोविड-19 संक्रमण काल में लॉक डाउन की अवधि में इन शहरी पथ विक्रेताओं का व्यवसाय काफी प्रभावित हुआ है! जिन्हें पुनः आत्म निर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री शहरी पथ विक्रेता आत्मनिर्भर निधि की शुरुआत की गई है! इसमें ऐसे पथ विक्रेता जिन्हें अपने व्यवसाय को पुनः व्यवस्थित करने के लिए अधिकतम 10 हजार तक ऋण की आवश्यकता है उन्हें राष्ट्रीयकृत बैंकों या माइक्रो फाइनेंस कंपनी के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा! अधिक से अधिक पथ विक्रेताओं को योजना का लाभ दिलाने का कार्य निगम भिलाई द्वारा किया गया है! सहायक परियोजना अधिकारी फणींद्र बोस ने बताया कि निगम के विभिन्न स्थानों में फॉर्म जमा लेने जमा करने एवं ऑनलाइन एंट्री करने के बाद राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के द्वारा इसे बैंकों को प्रेषित करने का कार्य किया जा रहा है! यह ऋण केवल 1 साल के लिए है! नियमित पुनरभुगतान करने वाले हितग्राहियों को ब्याज अनुदान के रूप में 7% की छूट दी जाएगी! इस योजना में कोई पूंजीगत अनुदान नहीं है! 2451 लोगों को मिल चुका है लोन  पीएम स्व निधि योजना के तहत 9417 में से 4428 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं तथा 2451 लोगों को लोन दिया जा चुका है! 2538 लोगों का प्रकरण विभागीय प्रक्रियाधीन है! फार्म लेने के पश्चात ऑनलाइन कार्य के लिए 45 चॉइस सेंटर से समन्वय किया गया था!

Related Articles

Back to top button