छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रतिमा व अरुण के जनसंपर्क से शहर में बना कांग्रेस का माहौल

शाम को सीएम भूपेश पुराना बस स्टैंड में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

दुर्ग। कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर ने शुक्रवार को शहर में जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन मांगा। इस दौरान उनके साथ शहर विधायक अरुण वोरा भी मौजूद थे। श्रीमती चंद्राकर व विधायक अरुण वोरा को मतदाताओं ने अपने बीच पाकर उनके खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। मतदाताओं ने उन्हे समर्थन देने का वादा किया है। कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर का यह जनसंपर्क अभियान सुबह स्थानीय कांग्रेस भवन से प्रारंभ हुआ। जिसके बाद शनिचरी बाजार, गांधी चौक, जवाहर चौक, हटरी बाजार, इंदिरा मार्केट, पोलसायपारा, अग्रसेन चौक, ग्रीन चौक में प्रत्याशी व विधायक ने मतदाताओं से जनसंपर्क किया। व्यापारियों से भी मिलकर उन्होने समर्थन मांगा। जनसंपर्क अभियान में शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष आर.एन. वर्मा, नेता प्रतिपक्ष लिखन साहू, मनीष भंडारी, भोला महोबिया, प्रवक्ता सुशील भारद्वाज, नासिर खोखर, संदीप श्रीवास्तव, पार्षद राजकुमार वर्मा, अजय मिश्रा, अलताफ अहमद, राजकुमार पाली, राहुल शर्मा, अमृत लोढ़ा, मोहन लाल हरमुख, परमजीत सिंह भुई, नीलू ठाकुर, संगीता वाघेला, सुरेन्द्र सिंह राजपूत, दिलीप बाकलीवाल, अनिता तिवारी के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकत्र्ता मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button