Kondagaon: बिजली करंट लगने से ग्रामीण बुजुर्ग की मौत
कोंडागांव। कोंडागांव जिला अंतर्गत आने वाले बासकोट पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम राहटीपारा के पंडीराम मरकाम पिता ढुसीराम मरकाम उम्र 65 वर्ष अपने खेत के बोरवेल मैं नहाने गया हुआ था। नहाने के बाद अपने गिला हाथों से बोर स्टार्टर के स्विच बटन को बंद कर रहा था, उसी दरमियान बिजली करंट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। जिसकी ग्रामीणों की सुचना के बाद बांसकोट पुलिस चौकी प्रभारी प्रमोद कतलाम एवं प्रधान आरक्षक राजेंद्र बघेल तथा आरक्षक सुंदर सोरी घटनास्थल पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्रवाई की गई एवं मामले में जांच जारी है। बीएमओ विश्रामपुरी डॉक्टर धुर्व के द्वारा शव का पोस्टमार्टम कर बिजली से करंट लगने से मौत की पुष्टि की गई।
http://sabkasandesh.com/archives/82213
http://sabkasandesh.com/archives/82186
http://sabkasandesh.com/archives/82159
http://sabkasandesh.com/archives/82138
http://sabkasandesh.com/archives/81944