छत्तीसगढ़

दीपावली करीब आते ही सक्रिय हुवे जुआरी जगह जगह लग रहा है फड़

दीपावली करीब आते ही सक्रिय हुवे जुआरी जगह जगह लग रहा है फड़
अजय शर्मा सब का संदेश
जांजगीर अकलतरा बलौदा पूरे सभी थानों क्षेत्र में दीपावली की नजदीक आते ही जूवा सट्टा गांव देहात में हो रहा है। जुआरी जंगल पहाड़ खेत खलिहान हो रहा है रात होने के साथ ही यहां जुआरियों का मजमा लग रहा है हालांकि लगातार शिकायत मिलने के बाद क्षेत्र की पुलिस गिनती के लोगों के खिलाफ कार्यवाही कर औपचारिकता निभाने में जुटी है जबकि क्षेत्र में बेखौफ जुवारी सक्रिय हैं लगभग 3 साल पूर्व जिले की तत्कालीन एसपी श्रीमती नीतू कमल ने पदभार ग्रहण करते ही क्षेत्र में चल रहे युवा व सट्टे पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की इस दौरान तत्कालीन एसपी के निर्देश पर विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग टीम गठित कर लगातार कार्यवाही की एसपी के कार्यवाही के दौरान नगर दा शक्ति चांपा सहित अन्य सीमावर्ती क्षेत्र में कई जुआ फड़ों मैं दबिश देकर लाखों रुपए जब तक कर उनके खिलाफ कार्यवाही की क्षेत्र में लगातार कार्यवाही के बाद जुआ व सट्टा पट्टी पर अंकुश लगा था लेकिन तत्कालीन एसपी नीतू कमल के तबादले के बाद एक बार फिर से जुआ सत्य का बाजार काफी गर्म है। वही पुत पूरा तीलाई गांव में बहुत जोरों से चल रहा है ऐसा लोगों को कहना है। जिसमें दांव लगाने अन्य जिले से भी ज्वारी चार पहिया वाहन पर सवार होकर बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं यहां सीमावर्ती क्षेत्र में जगह बदल बदल कर जुए का फड़ लग रहा है

Related Articles

Back to top button