बैंकिंग सुविधाओं का लाभ गांव में ही लोगों को मिलेगा
बैंकिंग सुविधाओं का लाभ गांव में ही लोगों को मिलेगा
अजय शर्मा सब का संदेश
जांजगीर ग्रामीण क्षेत्र के आम लोगों को गांव में हीर बैंकिंग सुविधाओं से जोड़ने के लिए बिहान कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक सखी बनाए गए हैं। एसबीआई आरसीटी जांजगीर में 6 दिवसीय प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक शिव कुमार कुमार फैकल्टी अरुण कुमार पांडे द्वारा दी जा रही है। प्रशिक्षण में शामिल बलौदा बम्हनीडीह व पामगढ़ के 21 बैंक सखी को बैंक की प्रणाली के बारे में बारीकी से जानकारी दी जा रही है प्रशिक्षण के दौरान आरसेटी के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव ने बिहान से जुड़े स्व सहायता समूह को आय व्यय पणजी के साथ-साथ सूचना पंजी प्रस्ताव पंजी आवक जावक पंजी व अन्य दस्तावेज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। प्रशिक्षण में रंजीता वस्त्र कार मनीषा यादव गीता टंडन मंजू यादव शीतल भाई ललिता रेखा किरण अनीता मीणा रामकली कुलेश्वरी धन भाई शिव कुमारी आदि बहुत से महिलाएं शामिल थी