देश की जनता प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के साथ – विजय बघेल

साजा की जन आर्शीवाद यात्रा में अनेक मंदिरों के दर्शन किए
दुर्ग लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी श्री विजय बघेल ने साजा विधानसभा क्षेत्र के अनेक मंदिरों के पूजन के साथ जनआर्शीवाद यात्रा की । जनआर्शीवाद यात्रा के पहले पड़ाव में धमधा में आदिशक्ति माँ महामाया देवी एवं माता शीतला जी के दर्शन एवं पूजन के पश्चात, देवकर में रामजानकी एवं शीतला मंदिर दर्शन व जनसंपर्क,नवकेशा में जन आर्शीवाद,सहसपुर में प्राचीन शिवमंदिर हनुमान मंदिर दर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, बुन्देली,पेण्ड्रावन,गाड़ाडीह व गातापार में जन आर्शीवाद प्राप्त करने के पश्चात परपोड़ी में विशाल जनसभा को संबोधित किया।
ठेठ छत्तीसगढ़ी में परपोड़ी की सभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि,देश के स्वाभिमान,सुरक्षा और सेवा के लिए हम जनआशीर्वाद मांगने आए हैं । पहले देश में वंशवाद हावी था अब देश की जनता प्रधानसेवक नरेन्द्र मोदी के साथ खड़ी है। आजादी के बाद गरीब के हित प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अनेक योजनाएं कार्य कर रही है। जबकि कांग्रेस ने गरीबों को सिर्फ धोखा ही दिया है। केंद्र की मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना, मुद्रा योजना, मातृत्व वंदना योजना, मातृत्व अवकाश में वृद्धि एवं सुकन्या समृद्धि योजना जैसे अनेक जनकल्याणकारी कार्यों का क्रियान्वयन कर माताओं एवं बहनों को खुशियां और सम्मान दी है ! आज मुझे अत्यंत खुशी हो रहा है कि हमारे भाइयों के साथ-साथ हमारे बहनों का आशीर्वाद और सहयोग हमे बढ़ चढक़र मिल रहा है. हमारी सभी बहनें दुर्ग में कमल खिलाकर पुन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार बनाने के लिए संकल्पित है ।
इसके पश्चात विजय बघेल की जन आर्शीवाद यात्रा भटगांव पहुंची जहां जनसंपर्क के पश्चात देउरगांव,गाड़ाभाठा, मोहतरा एवं मोहगांव में मॉं महामाया एवं शीतला माता के अनेक मंदिरों में दर्शन के पश्चात जनता से आर्शीवाद मांगा। जन आर्शीवाद यात्रा में भाजपा प्रत्याशी बघेल के साथ पूर्व संसदीय सचिव श्री लाभचंद बफना,पूर्व विधायक अवधेश चंदेल,बेमेतरा भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता शामिल थी ।