छत्तीसगढ़

Kondagaon: रावण दहन कार्यक्रम में पहुँची पुलिस ने मास्क वितरण कर सुरक्षा उपायों की दी जानकारी

कोंडागांव। विजयदशमी के अवसर पर जिला अंतर्गत आने वाले बासकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस अधीक्षक कोण्डागाँव सिदार्थ तिवारी के निर्देश पर एसडीओपी दीपक मिश्र सहित, थाना प्रभारी प्रमोद कतलम रावणभाटा कार्यक्रम स्थल पहुँचे। ग्रामीणों को सोशल डिस्टनसिंग का पालन व मास्क अनिवार्यता की ध्यान आकर्षित किया। इस बीच दोनो ही स्थल में पुलिस द्वारा मास्क वितरण किया गया। इस बीच एसडीओपी दीपक मिश्र ने बताया कि ग्रामीण अंचल में बड़ी धूमधाम से दशहरा मनाया जाता है व रामलीला किया जाता है। ऐसे में कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष ये कार्यक्रम छोटे रूप में किया जा रहा है। जहाँ जनप्रतिनिधियों से मुलाकत कर उत्साह के साथ रावण दहन कर बुराई का अंत करे साथ ही अपने ग्राम के विकाश में सूरक्षा में हमेशा योगदान देवे। इस बीच समिति द्वारा भी पुलिस प्रसासन की इस पहल की सराहना की गई। इस बीच ग्राम पँचायत मारंगपुरी सरपँच साधुराम व गम्हरी सरपँच हेमंत मरकाम सहित जनप्रतिनिधि व पुलिस अमला मौजूद रहा।

http://sabkasandesh.com/archives/82213

http://sabkasandesh.com/archives/82186

http://sabkasandesh.com/archives/82159

http://sabkasandesh.com/archives/81944

http://sabkasandesh.com/archives/81704

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button