गांव के खुशहाली के लिए हथमुड़ी सरपंच 9 दिन का व्रत रखते हुए बैठ रहे हैं दुर्गा पूजा में
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/10/IMG-20201024-WA0042.jpg)
।। गांव के खुशहाली के लिए हथमुड़ी सरपंच 9 दिन का व्रत रखते हुए बैठ रहे हैं दुर्गा पूजा में ।।
।। कुंडा न्यूज़ ।।
समीपस्थ ग्राम पंचायत हथमुड़ी के सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी इस वर्ष के क्वार नवरात्रि दुर्गा पूजा में 9 दिन का व्रत उपवास करते हुए पंचायत के जनता की खुशहाली के लिए प्रतिदिन दुर्गा पूजा में बैठ रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां विगत 12 वर्षों से मां दुर्गा के प्रतिमा का श्रद्धा भक्ति पूर्वक समस्त ग्रामवासी गण प्रतिष्ठा कर श्रद्धा भक्ति के साथ पूजन करते आ रहे हैं। साथ ही साथ विजयदशमी के पावन पर्व पर गांव के ही बालकों के द्वारा श्री राम लीला के युद्ध खंड का मंचन करते हुए माताओं बहनों के मनोरंजन के साथ ही साथ एक धार्मिक संदेश देते हैं कि आदि काल से लेकर आज तक सदैव बुराई पर अच्छाई की जीत होते रहा है। यह संदेश ग्राम पंचायत हथमुड़ी के साथ-साथ आसपास के ग्राम पेंड्री कला, अखरा, खम्हरिया, केसली, केसलमरा, छितापार, बोरतरा, नवापारा, रापा आदि से भी लोग यहां आकर के बालकों के रामलीला के मंचन का आनंद भी लेते रहे हैं। लेकिन इस वर्ष संवेदनशील सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम हेतु यह कार्यक्रम केवल एक संयोजन रहेगा। इसमें किसी भी प्रकार से व्यक्तियों का भीड़ बुलाना वर्जित किया गया है। इस वर्ष ग्राम हथमुड़ी में समस्त ग्राम वासियों के द्वारा जगत जननी मां महामाया भवानी चतुरा के आरती पूजन में दस भुजी मंगलमय माता की प्रतिमा का स्थापना कर अनंग माता जवारा भवानी का भी स्थापना किया गया है। जिसमें श्रद्धालुओं के द्वारा 31 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित कराया गया है। साथ ही साथ ग्राम में ही भानु साहू पिता लाल जी साहू के द्वारा भी व्यक्तिगत रूप से अपने मनोकामना की पूर्ति के लिए मां दुर्गा मैया के प्रतिमा के साथ ही साथ गणेश जी कार्तिकेय एवं रिद्धि-सिद्धि के प्रतिमा का भी स्थापना कर भक्ति भावना से पूजा किया जा रहा है। इस समस्त आयोजन में शासन द्वारा जारी कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के दिशा निर्देशों का ग्राम वासियों के द्वारा पालन किया जा रहा है।
ग्राम आचार्य के रूप में पंडित शिवानंद तिवारी पेंड्रीकला, पंडित सुशील शर्मा बसनी एवं मुख्य यजमान के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती गायत्री बालमुकुंद चंद्रवंशी, मुख्य पंडा मानिक साहू एवं उनके सहायक के रूप में शिव कुमार चंद्रवंशी, नीलू साहू, पुराणिक निषाद, सुखदेव श्रीवास आदि लोग सम्मिलित हैं। प्रतिदिन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए रात्रि कालीन जस जवारा का भी आयोजन किया जा रहा है। मां दुर्गा मैया के पूजन आरती एवं अन्य कार्यक्रम के सफल संचालन प्रभु कृपा सेवा समिति के कोषाध्यक्ष शिवकुमार चंद्रवंशी के द्वारा किया जा रहा है।।