छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सब्जी बाजारों में बिना मास्क के घूमने वालों से निगम ने वसूला जुर्माना, गंदगी फैलाने वालों पर भी की गई कार्रवाई, 31 लोगों पर लगाया गया 4900 अर्थदंड

भिलाईनगर/ नगर पालिक निगम, भिलाई क्षेत्र अंतर्गत सब्जी बाजारों का निरीक्षण किया गया बिना मास्क के सब्जी लेने आए व्यक्तियों से जुर्माना वसूला गया, सोशल डिस्टेंस पालन करने की हिदायत दी गई! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने गंदगी फैलाने वाले एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं! इसी तारतम्य में गंदगी फैलाने वाले और प्रतिबंधित प्लास्टिक कैरी का उपयोग करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। निगम क्षेत्र के बाजार क्षेत्र, होटल, व सड़क किनारे तथा चौक चौराहा का निरीक्षण किया गया! नेहरूनगर, वैशालीनगर तथा शिवाजीनगर जोन क्षेत्र के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने व्यवसायियों पर चालानी कार्यवाही करते हुए 31 लोगों से 4900 रूपए अर्थदंड वसूले! जोन कार्यालय के स्वास्थ्य विभाग की टीम नेहरु नगर, सुपेला बाजार, आकाशगंगा, गोल मार्केट, वैशालीनगर, शांतिनगर, पाॅवर हाउस, नंदिनी रोड, अंडा चौक अंतर्गत होटल, चाय, नाश्ता ठेला व अन्य खाद्य पदार्थ विक्रय करने वाले दुकानों का निरीक्षण किया और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की। जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा व महेश पाण्डेय ने बताया कि जोन क्षेत्र अंतर्गत ठेले पर चाय, नाश्ता, फास्ट फूड का पथ व्यवसाय करते है! उनके द्वारा खाद्य पदार्थों के गीले एवं सूखे कचरे को आस पास ही अनियंत्रित तरीके फेंककर गंदगी फैलाने तथा नास्ता प्लेट व डिस्पोजल को एकत्र करने डस्टबिन नहीं रखने तथा चाय डिस्पोजल व नाश्ता प्लेट अनियंत्रित तरीके से फेंक दिया जाता है! ऐसे 31 व्यवसायियों से 4900 रुपए अर्थदंड वसूला गया। ठेले संचालकों को समझाईश दी गई गीला एवं सूखे कचरे को एकत्रित कर रखें और निगम के कचरा वाहन में डाले ताकि कचरे को व्यवस्थित किया जा सके।

 

Related Articles

Back to top button