युवा युवती मंडल को दिया गया खेल सामग्री, कोविड-19 महामारी युवाओ ने ग्रामीणों को किया जागरूक
भानपुरी। नेहरू युवा केन्द्र जगदलपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) व जिला युवा संमन्वयक अंजलि कुमारी, लेखापाल भानुज कश्यप के मार्गदर्शन में आयोजित बस्तर ब्लाक के ग्राम पंचायत चमिया में कोविड-19 महामारी जागरूकता के तहत दुकानों, चौक चौराहों, घरों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया जिसमें उन्हें सामाजिक दूरी, बार बार साबुन व सैनिटाइजर से हाथ धोने एवं मास्क का प्रयोग करने, स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया गया एवं नेहरु युवा केंद्र के युवा, युवती मंडल को खेल सामग्री फुटबाल, बैडमिंटन वितरण कर उन्हें शारीरिक, मानसिक रूप से सक्षम कर अन्य लोगों को भी जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया गया जिसमे स्वामी विवेकानंद युवा मंडल चमिया के सदस्य, मां शारदा युवती मंडल चमिया के सदस्य सम्मिलित थे। इस अवसर पर सरपंच तरुण बघेल ने कोरोना महामारी जागरूक करते हुए कहा कि नियमित रूप से मास्क का इस्तेमाल करना समय-समय पर साबुन से हाथ धोना व साफ साफाई करते रहना चाहिए तभी हम कोरोना से जीत सकते है। एन वाई वी नूतन पानीग्राही ने कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जानकारी दिया साथ ही घरों,चोक चौराहों पे जानकारी दी। युवामंडल से जीवन जायसवाल, पुष्पा बघेल, संतोष ठाकुर, घनश्याम युवा मंडल के सदस्य उपस्थित रहेl