छत्तीसगढ़

मरवाही उपचुनाव ब्रेकिंग न्यूज़

 

मरवाही उपचुनाव ब्रेकिंग न्यूज़

स्थान:-परासी(मरवाही)
संवाददाता:- chandrasen patasker

मो.न.8085575275
मरवाही उपचुनाव में गुंडरदेही विधायकमरवाही उपचुनाव ब्रेकिंग न्यूज़ एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद का मरवाही दक्षिण क्षेत्र का दौरा, बीजेपी और जनता कांग्रेस पर साधा निशाना

 

वियो: छत्तीसगढ़ की चर्चित और ऐतिहासिक विधानसभा सीट मरवाही उपचुनाव को लेकर सरगर्मी जोरों शोरों पर है, पार्टी के आला नेताओं का दौरा जारी है, वही मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मछुआ बहुल क्षेत्र परासी की कमान गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद को सौंपी गई है, मरवाही उपचुनाव को लेकर गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने भारतीय जनता पार्टी और जनता कांग्रेस जोगी को निशाना साधते हुए कहा मरवाही क्षेत्र की जनता ने जिसे भी अपने सर आंखों पर बैठाया , उसने धोखा ही दिया , विकास की बात आती है तो यहां की जनता को छलावा के अलावा कुछ भी नहीं मिला, उस कर्ज को चुकाने का वक्त आ गया है भूपेश बघेल ने क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांगों को पूरा करके विकास का खजाना खोल दिया है, मरवाही क्षेत्र का अपना अलग इतिहास रहा है, मरवाही क्षेत्र की जनता विकास के पथ पर नया इतिहास लिखेंगे,

बाइट:-गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद

 

Related Articles

Back to top button