बीएसपी ने नहीं दी किराया व बिजली बिल जमा करने की मोहलत, सशंकित लोगों ने जिला प्रशासन से किया आग्रह

भिलाई। भिलाई टाउनशिप में लीज एवं थर्ड पार्टी एलाटमेंट पर आवासीय सुविधा का लाभ उठा रहे परिवार इन दिनों संयंत्र प्रबंधन की उदासीनता के चलते कश्मकश के दौर से गुजर रहें हैं। इस तरह की स्थिति का सामना टाउनशिप के विभिन्न सेक्टर में दुकान आबंटितों को भी करना पड़ रहा है। इनकी दिक्कत नगर सेवा विभाग की ओर से लॉकडाउन के बावजूद किराया और बिजली बिल भुगतान को लेकर कोई मोहलत नहीं दिए जाने को लेकर है।
दरअसल नगर सेवा विभाग हर माह की आखिरी तारीख तक पुराने माह से संबंधित किराया और बिजली का बिल जमा लेता है. इस लिहाज से फरवरी माह का किराया व बिजली बिल जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च को खत्म हो गई। नियमों के तहत अंतिम तिथि के बाद किराया और बिजली बिल जमा करने पर 18 प्रतिशत अधिभार लिया जाता है। यहाँं पर यह बताना भी जरूरी है कि, 22 मार्च से कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉकडाउन घोषित है। इस वजह से लोग अपने घरों में कैद हैं, वहीं बीएसपी का नगर सेवा विभाग भी गैर कार्मिकों के लिए बंद है। ऐसे में कोई चाहकर भी किराया और बिजली बिल जमा नहीं कर सकता। लोगों ने अपनी परेशानी और भविष्य में 18 प्रतिशत अधिभार से बचने बीएसपी के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन एस.के.दुबे तथा नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक पी.के.घोष से अनुरोध किया। लेकिन उनका रवैया इस गंभीर मुद्दे पर नकारात्मक बना रहा। अब प्रभावित लोगों की निगाहें जिला प्रशासन की ओर टिक गई है। इस मामले में जिला प्रशासन के हस्तक्षेप से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद