मोहल्ला क्लास में बच्चे दिखे प्रसन्न

मोहल्ला क्लास में बच्चे दिखे प्रसन्न
कांकेर / दसपुर – सहायक जिला परियोजना अधिकारी श्री आर पी मिरे रा. मा. शि. अभि. जिला कांकेर के द्वारा चारामा विकासखंड के ग्राम सिरसिदा में प्राथमिक शाला के मोहल्ला क्लास का निरीक्षण किया गया। मोहल्ला क्लास ग्राम के रंगमंच में संचालित की जा रही है। निरीक्षण के समय कक्षा में 19 बच्चे उपस्थित थे , उन्हें प्रधान अध्यापक श्री महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा हिन्दी व्याकरण में जो गलतिया होती है , उन्हें कैसे दूर कर सकते हैं . यह अध्यापन कराया जा रहा था । निरीक्षण टीम के पहुंचते ही एक बालिका के व्दारा निरीक्षण दल के सभी सदस्यों को सेनेटाईज किया गया । श्री मिरे सर ने बच्चों से परिचय पूछने पर सभी बच्चों ने अपने नाम तथा नाम का अर्थ के साथ अपना परिचय दिया । बच्चों से ईश्वर ( भगवान ) कौन है और कहां रहते है पुछा गया तो इसका जवाब भी बच्चों ने दिया और कहा कि माता, पिता एवं गुरू हमारे भगवान है और भगवान सभी जगह रहते है । बच्चे प्रतिदिन नकल लिखकर लाते हैं और अपने शिक्षक से चेक करवाते हैं । एक बच्चे से 19 का पहाड़ा पुछने पर उसने फर्राटे से पहाड़ा का वाचन किया और भी अन्य सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये सभी का जवाब बच्चों ने दिया। बच्चें एकदम चंचल और निर्भिक लगे । तत्पश्चात् नरहरपुर विकासखण्ड के ग्राम सुरही के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया गया। यहां हायर सेकेण्डरी विद्यालय के लिये भवन निर्माण हेतु आवेदन तथा प्रस्तावित भूमि का नक्शा खसरा प्राप्त हुआ था। निरीक्षण के दौरान वहां प्राचार्य से चर्चा करने पर कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं में साईंस गणित , विज्ञान , वाणिज्य तथा कला संकाय की कक्षा संचालित होना बताया गया । वर्तमान में जहां कक्षा अध्यापन हो रहा है उसमें 6 कक्ष हैं, 4 कक्ष की और आवश्यकता बतलाया गया। इसके साथ ही बी.आर.सी. कार्यालय नरहरपुर के कार्यों का निरीक्षण एवं निशुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण एज मोहल्ला क्लास आदि की ऑनलाईन एंट्री जानकारी ली गई । निरीक्षण के समय में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री एस.कोसरे एवं बीईओ सुश्री क्षमा सोनेल विकासखंड के बीआरसी, संकुल समन्वयक तथा जिले से पंकज श्रीवास्तव एपीसी राजीव गांधी शिक्षा मिशन, एमन जैन एपीसी राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान तथा ग्राम पंचायत सुरही के सरपंच श्री चौन सिंह शोरी साथ में उपस्थित रहे।