मतदाता जागरूकता को लेकर महिलाओ ने निकाली कलश रैली
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को लोक सभा क्षेत्र दुर्ग में सैकड़ो महिलाओं ने सर पर कलश रखकर रैली निकालकर नागरिको से मतदाताओ से अपील की। इस दौरान नगर निगम आजीविका मिशन एव महिला बाल विकास से जुड़ी महिलाओ ने कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए पटेल चौक से न्यू बस स्टेण्ड से घूमकर अनिवार्यरूप से मतदान करने वाले लोगो को प्रेषित किया। मानस भवन में रैली को समाप्त किया गया। इस दौरान मानस भवन में रंगोली प्रतियोगिता,सलाद प्रतियोगिता एव मिठाई प्रतियोगिता का कार्यक्रम आयोजन किया गया है साथ ही कलेक्टर अंकित आनंद ने मतदाता जागरूक कलश रैली को हरी झड़ी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान अपर कलेक्टर संजय अग्रवाल,महिला बाल विकास अधिकारी नीरू सिंह, मनीष त्रिपाठी, आरती वेश मौजद रहें। वही संभागयुक्त दिलीप वासनीकर,कलेक्टर अंकित आनंद, अपर ककेक्टर संजय अग्रवाल ने सभी आँगनबड़ी कार्यकर्तायो महिलाओं को निष्पक्ष होकर मतदान करने एवं करवाने के लिए संकल्प भी दिलवाया।