छत्तीसगढ़

पैराडाइज स्कूल द्वारा आनलाईन फैंसी ड्रेस एवं गरबा डांस प्रतियोगिता सम्पन्न

पैराडाइज स्कूल द्वारा आनलाईन फैंसी ड्रेस एवं गरबा डांस प्रतियोगिता सम्पन्न
पालको ने भी शामिल होकर दिखायी अपनी प्रतिभा

कांकेर- पैराडाइज हायर सेकेण्ड्री स्कूल में दो दिवसीय आनलाईन पारंपरिक फैंसी ड्रेस एवं गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो बच्चों ने भाग लेकर नवरात्र पर्व में देवी माता की आराधना करते हुये अपने जीवन में खुशियों एवं उमंग का संचार किया । आनलाईन कार्यक्रम का प्रारंभ देवी माता की प्रार्थना संगीत शिक्षक कुणाल पांडे एवं देवकी पांडे द्वारा किया गया । विगत दिनों से पैराडाइज स्कूल के डांस शिक्षक गौरव टांडिया द्वारा आनलाईन गरबा डांस प्रेक्टिस करवाया जा रहा था जिससे बच्चों ने अपने घर से ही आनलाईन डांस सीखकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।प्री प्रायमरी कक्षाओं से कलचर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रियांशु, महक, पुस्कर केनिषा, मायसा, धैर्य, याचना, अपेक्षा, अली रजा, पुरवी, रिया, योगिता, प्रायमरी से सुरभी, सौरभ, विनिता आदि बच्चों ने भाग लिया ।
आनलाईन गरबा डांस प्रतियोगिता में प्री प्रायमरी से महक, पुस्कर, भाग्यश्री, भाव्या, कौशिकी, लिसिता, माजिदा बानो, माही अंजली, क्षितिज, मायसा, धैर्य, डिम्पल, शेखर, कोहिमा मिस्बा, याचना, भाव्या, अर्सिया, तान्या चित्ररेखा, अन्यन्या, पुरवी, रिया आदि बच्चों ने भाग लिया तथा प्रायमरी से प्रेरणा, आराध्य, झरना यादव, डेविड, भाव्या, मैनिका, नेहा, परिधी, अनोखी, मन्नत, सुरभी, विजिता, मान्यता, अनुस्का, कशिश वाधवानी अंतरा झा, अशफिया, जायेना, आलिया, देविका एवं अन्य बच्चों ने भाग लिया इस आनलाईन प्रतियोगिता में शिक्षक रविशंकर पटेल, पालको में सुभाषनी रेड्डी, सुरेश मिश्रा एवं अतिथि संदेश पाठक निर्णायक के रूप में उपस्थित रहे।
प्री प्रायमरी से आनलाईन गरबा डांस में प्रथम माही मौर्य, अनन्या मिश्रा, द्वितीय लिसीता शांडिल्य , क्षितीज राणा तथा पुस्कर, देवांशी यादव एवं अंजली चौरसिया तृतीय स्थान पर रहे । प्रायमरी से मन्नत तिवारी एवं परिधी शोनी प्रथम प्रेरणा यादव, विजीता शोरी द्वितीय एवं मान्यता पटेल तथा सुरभी साहू तृतीय स्थान पर रहे । मिडील एवं हाई स्कूल से भूमिका देवांगन प्रथम, हर्षिता ठक्क्र एवं भूमि रमानी द्वितीय तथा द्वियांश यादव एवं अनन्त दुबे तृतीय स्थान पर रहे ।
पारंपारिक वेशभूषा प्रतियोगिता में प्री प्रायमरी से सुरभी, अली रजा प्रथम स्थान, माजिदा, डेमन यादव द्वितीय, एवं अफान रईफ एवं माईसा तृतीय स्थान पर रहे, प्रायमरी से गौरव नेताम प्रथम, अनुष्का मेश्राम द्वितीय एवं छाया निषाद ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, मिडिल एवं हाई स्कूल से शेजल प्रथम, प्रियल देवांगन द्वितीय एवं मुस्कान बानो तृतीय स्थान पर रहे ।

 


शिक्षको की ओर से उप प्राचार्य अभिषेक कुमार एवं यागसिग डोमा, हिमायनी रजक, दिव्या व्यास, स्वाति गुप्ता, रीटा शिल्पा चटर्जी, ममता रावल, सबाना परवीन, सबीहा, प्रीति झा, रूबी खान, प्राची ठाकुर, मनीष सिन्हा, दिपांजली गोगोई तथा पालको ने भी फैंसी ड्रेस में हिस्सा लिया । पैराडाइज स्कूल परिवार की ओर से सभी प्रतिभागी छात्र-छात्रओं, शिक्षक एवं पालको को प्राचार्य रश्मि रजक द्वारा पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button