छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

आयुक्त सुंदरानी ने निरीक्षण के दौरान लापरवाही करने वाले कर्मचारियों पर जताई नाराजगी, थमाया नोटिस

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई के आयुक्त एस.के. सुंदरानी ने जोन  4 क्षेत्र अंतर्गत शिवाजी नगर, राजीव नगर में निरीक्षण के दौरान गीला कचरा की गाड़ी में छोटे-छोटे वाहनों द्वारा सूखे कचरे एकत्रित कर एक साथ डालने के कार्य को देखकर गहरी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि मेरे कई बार दिए निर्देशों के बाद भी गीले कचरे की गाड़ी में सूखा कचरा क्यों डाला जा रहा है, गीला कचरा सूखा कचरा एक साथ एकत्रित कर क्यों परिवहन किया जा रहा है एवं इतने नजदीक एस.एल.आर.एम. सेंटर होने पर भी वहां कचरा को पृथक-पृथक कर क्यों नहीं दिया जा रहा है तथा स्वच्छता कार्य में लगी एक महिला कर्मचारी से पूछा कि आपका समय क्या है किस समय आप सफाई का कार्य करती हैं क्या आपको कोई निर्धारित समय और स्थल दिया जाता है, इस पर महिला कर्मचारी द्वारा अज्ञानता जाहिर की गई, जिस पर आयुक्त ने उपस्थित प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी व जोन आयुक्त से कहा कि इनको यह ज्ञान होना आवश्यक है की किस स्थल पर किस समय कहां कार्य करना है यदि इसकी जानकारी प्राप्त होगी तभी यह सही तरीके से सफाई कार्य कर पाएंगे।

आयुक्त ने इस प्रकार की व्यवस्था देखकर स्वास्थ्य अधिकारी मिश्रा को तत्काल जिम्मेदार लोगो पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिस पर कार्रवाई करते हुए प्रभारी जोन स्वास्थ्य अधिकारी जोन क्रमांक 4 पांडे एवं प्रभारी स्वच्छता निरीक्षक जोन क्रमांक 4 साहनी को कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। आयुक्त ने साफ लहजे में कहा सफाई कार्य में किसी प्रकार का कोताही नहीं बरती जानी चाहिए।

Related Articles

Back to top button